22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो : सेक्टर नौ से चोरी की बाइक के साथ दो युवक गिरफ्तार

हरला थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से चोरी गयी चार बाइक बरामद बोकारो : हरला थाना पुलिस ने सेक्टर नौ के स्ट्रीट संख्या 14 में छापेमारी कर चोरी की बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में सेक्टर नौ बी, स्ट्रीट संख्या 13, आवास संख्या 618 निवासी जान मोहम्मद अंसारी (34 […]

हरला थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से चोरी गयी चार बाइक बरामद
बोकारो : हरला थाना पुलिस ने सेक्टर नौ के स्ट्रीट संख्या 14 में छापेमारी कर चोरी की बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में सेक्टर नौ बी, स्ट्रीट संख्या 13, आवास संख्या 618 निवासी जान मोहम्मद अंसारी (34 वर्ष) व मो असगर अली (32 वर्ष) शामिल है. दोनों युवकों से पूछताछ कर पुलिस ने चोरी की चार बाइक बरामद की है. युवकों को गिरफ्तार कर सोमवार को चास जेल भेज दिया गया.
दुंदीबाद से बाइक चोरी
बोकारो. सेक्टर 12 एफ आवास संख्या 2165 निवासी अनूप लाल शर्मा की बाइक (जेएच09जे-2063) दुंदीबाद बाजार से चोरी हो गयी. घटना की सूचना सोमवार को स्थानीय थाना को दी गयी है. अनूप के अनुसार, वह अपनी बाइक से दुंदीबाद बाजार में खरीदारी करने गये थे. इस दौरान बाइक को लॉक कर सड़क किनारे खड़ा की थी. कुछ देर के बाद जब लौटे तो बाइक चोरी हो चुकी थी.
बालीडीह से बाइक चोरी
बोकारो. माराफारी निवासी बैजनाथ सिंह की बाइक (जेएच09एजी-9651) गोविंद मार्केट के पास से चोरी हो गयी. घटना की सूचना सोमवार को स्थानीय बालीडीह थाना को दी गयी है. श्री सिंह के अनुसार, वह अपनी बाइक से गोविंद मार्केट आये थे. इस दौरान बाइक को मार्केट के पास लॉक कर खड़ा किया था. कुछ देर के बाद जब वह लौट तो बाइक गायब मिली.
तीन माह से हरला थाना क्षेत्र में कर रहे थे बाइक चोरी
युवकों की गिरफ्तारी के बाद सिटी डीएसपी ज्ञान रंजन ने बताया : गिरफ्तार दोनों युवक सहोदर भाई है. उक्त दोनों युवक गत तीन माह से हरला थाना क्षेत्र में बाइक चोरी कर रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रविवार को सेक्टर नौ के स्ट्रीट संख्या 14 में छापेमारी कर दोनों युवक को चोरी की एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया. युवकों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उनकी निशानदेही पर सेक्टर नौ के स्ट्रीट संख्या 14 स्थित एक ब्लॉक में छापेमारी कर तीन अन्य बाइक बरामद किया. उक्त सभी बाइक को चोरी के बाद विभिन्न ब्लॉक की सीढ़ी घर में छुपाकर रखा गया था.
डीएसपी ने यह भी बताया कि शहर में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये एसपी ने पुलिस अधिकारियों की एक विशेष टीम गठित की थी. उक्त टीम ने ही गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चोरी का चार बाइक बरामद की है. छापेमारी दल में हरला थाना के दारोगा विजय कुमार सिंह, प्रेम कुमार दास, दुर्गा सोरेन, जमादार राकेश कुमार सिंह, संजय कुमार मंडल व निर्मल कुमार यादव शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें