बोकारो : ओएलएक्स एेप्प पर कार की फोटो डालकर कार बेचने के नाम पर एक व्यक्ति से एक लाख 24 हजार 299 रुपये की ठगी की गयी है. यह घटना सेक्टर नौ ए, स्ट्रीट संख्या 08 निवासी सुबोध कुमार के साथ हुई है. सुबोध ने घटना की प्राथमिकी रविवार को हरला थाना में दर्ज करायी है.
Advertisement
कार बेचने के नाम पर 1.24 लाख की ठगी
बोकारो : ओएलएक्स एेप्प पर कार की फोटो डालकर कार बेचने के नाम पर एक व्यक्ति से एक लाख 24 हजार 299 रुपये की ठगी की गयी है. यह घटना सेक्टर नौ ए, स्ट्रीट संख्या 08 निवासी सुबोध कुमार के साथ हुई है. सुबोध ने घटना की प्राथमिकी रविवार को हरला थाना में दर्ज करायी […]
मोबाइल फोन संख्या 9390588042 के धारक को अभियुक्त बनाया गया है. सुबोध के अनुसार, उन्होंने ओएलएक्स एेप्प पर एक कार देखा. कार पसंद आ गयी. सुबोध ने अपने ओएलएक्स एकाउंट के जरिये कार की फोटो डालने वाले यूजर से मोबाइल के जरिये संपर्क किया.
उक्त यूजर ने इंडियन आर्मी का जवान बताते हुए अपना नाम हरीकांत पांडेय बताया. अभियुक्त अपने मोबाइल फोन व ह्वाट्सऐप के जरीये कई बार सुबोध से बात की. 27 दिसंबर को अभियुक्त ने कार का निर्धारित मूल्य, शुल्क व अन्य मद में कुल एक लाख 24 हजार 299 रुपये अपने पेटीएम व अन्य खाता में ट्रांसफर कराया. अभियुक्त ने बताया की 60 हजार रुपये बाद में वापस कर दी जायेगी. रुपये ट्रांसफर होने के बाद अभियुक्त का मोबाइल व ह्रवाट्सऐप्प नंबर बंद हो गया. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement