7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस इतना समझ लीजिए, कोहरा का पहरा है…

बोकारो : गुरुवार को बोकारो की आंख जब खुली, तो शहर भींगा हुआ था. सड़के रात में हुई झमाझम बारिश का प्रमाण दे रही थी, तो फिजाओं में छाया घना कोहरा मौसम की बेरुखी को बता रहा था. कोहरा का पहरा ऐसा कि कुछ मीटर देख पाना भी मुश्किल था. कॉलोनी से बाहर निकलते ही […]

बोकारो : गुरुवार को बोकारो की आंख जब खुली, तो शहर भींगा हुआ था. सड़के रात में हुई झमाझम बारिश का प्रमाण दे रही थी, तो फिजाओं में छाया घना कोहरा मौसम की बेरुखी को बता रहा था. कोहरा का पहरा ऐसा कि कुछ मीटर देख पाना भी मुश्किल था. कॉलोनी से बाहर निकलते ही विजिब्लिटी जीरो के सामान थी. घना कोहरा के बीच गिरता तापमान लोगों की परीक्षा ले रहा था. मंद गति से चलती हवा इंसान को सिकुड़ने पर विवश कर रही थी. हालात ऐसा कि सड़क पर निकलना चुनौती से कम नहीं था.

दोपहर में भी मौसम ने ओढ़ाई रजाई : पूरे दिन मौसम की मार ऐसी कि शुरुआत कंपकपी से हुई, तो अंत कनकनी से. लोग दोपहर में भी रजाई ओढ़ने पर विवश रहें. सड़क सुनसान, बाजार वीरान और जनजीवन परेशान नजर आया. मानो मौसम ने कर्फ्यू घोषित कर रखा हो. जो लोग विवशता में घर से निकलें, उनकी कार्य दक्षता भी अन्य दिनों के मुकाबले कम ही नजर आयी. हर काम पर ठंड ने पहरा लगाये रखा. शाम होते-होते मौसम ने माहौल को और जटिल बना दिया. चार बजे तक ही पूरा अंधेरा छा गया.
रात में हुई बारिश, दिन भर छाये रहे बादल, चली मंद हवा
बालीडीह : बोकारो रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली नयी दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस गुरुवार को अपने निर्धारित समय से 13 घंटे देर से बोकारो पहुंची. नयी दिल्ली से भुवनेश्वर जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस का बोकारो स्टेशन में निर्धारित समय सुबह के 7.35 बजे है. रेलवे इंक्वायरी द्वारा शुक्रवार सुबह पहुंचने वाली राजधानी एक्सप्रेस भी देर से पहुंचने की संभावना जतायी जा रही है.
बताया जाता है कि गुरुवार को राजधानी एक्सप्रेस नयी दिल्ली से निर्धारित समय ( 17.15) के बजाय दो घंटे 45 मिनट देर से खुली है. इस कारण देर से बोकारो पहुंचने की संभावना है. वहीं नयी दिल्ली पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय (15.15 बजे) से ठह घंटे देर से बोकारो पहुंची. इसके अलावा अमृतसर टाटा एक्सप्रेस भी छह घंटे देर से बोकारो पहुंची. इस ट्रेन का बोकारो स्टेशन पर पहुंचने का निर्धारित समय 18.40 बजे है.
डीसी अंकल अब छुट्टी करवा दीजिये ना…: ठंड का मौसम सबसे ज्यादा बच्चों के लिए आफत बन कर आयी. ठिठुरती कदमों से बच्चे स्कूल जाने को विवश हुए. हाथ में दस्ताना से लेकर गर्दन पर बंधा मफलर भी ठंड को रोक पाने में असमर्थ ही साबित हुआ. अभिभावकों ने बच्चों को ठंड से बचाने की नाकाम कोशिश की. कई स्कूल में बच्चों की उपस्थिति आम दिनों के मुकाबले कम थी. मानो बच्चों ने खुद ही विंटर वेकेशन की घोषणा कर दी हो. स्कूल बस तक आये अभिभावक भी मौसम के सितम पर स्कूल बंद करने की बात करते दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें