पूरे दिन गर्म कपड़े पहनने को विवश हुए लोग
Advertisement
बगैर रोशनी के सूर्य ने दिये दर्शन, ठंड में बढ़ी कनकनी
पूरे दिन गर्म कपड़े पहनने को विवश हुए लोग बोकारो : बुधवार की सुबह जरा देर से हुई. उदय होने के बाद भी सूर्य आसमान पर चढ़ नहीं पाये. बादलों का पहरा ऐसा कि मानों सूर्य बिना रोशनी के ही उदित हुए. पूरे दिन आसमान पर बादल छाये रहें. कब सुबह, कब दोपहर और कब […]
बोकारो : बुधवार की सुबह जरा देर से हुई. उदय होने के बाद भी सूर्य आसमान पर चढ़ नहीं पाये. बादलों का पहरा ऐसा कि मानों सूर्य बिना रोशनी के ही उदित हुए. पूरे दिन आसमान पर बादल छाये रहें. कब सुबह, कब दोपहर और कब शाम हुई, इसका पता तक नहीं चला. अधिकतम तापमान 22 व न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस था. औसत तापमान होने के बाद भी बादलों की उपस्थित से ठंड का एहसास कराया. सड़क आम दिनों के मुकाबले सुस्त दिखी.
मौसम का असर बाजार पर भी दिखा. दोपहर 12 बजे तक बाजार में शांति रही. क्रिसमस की छुट्टी होने के बाद भी मौसम ने बाजार पर पहरा लगा दिया था. हालांकि बाद में बाजार की रौनक बढ़ी. लोग खरीदारी करते दिखें. चाय की दुकान से लेकर फुटपाथ दुकानों में लोगों की भीड़ देखी गयी. दोपहर तक बादलों की पहरेदारी के बीच मौसम सुहावना हुआ.
पिकनिक शुरू… मौसम ने दिया साथ : आमतौर पर जनवरी के आगमन के साथ पिकनिक का दौर शहर में शुरू होता है. लेकिन, मौसम का ऐसा अंदाज लोगों को पहले ही घर से निकलने का बहाना दे दिया. वनभोज स्थल, सेक्टर 01 पर कई संस्थान, समिति व परिवार ने पिकनिक मनायी. बोकारो मॉल का माहौल भी खुशनुमा दिख रहा था. दिसंबर में फरवरी जैसी गुलाबी मौसम को हर वर्ग के लोगों ने अपने तरीके से इंजॉय किया. हालांकि, बादलों के कारण लोग पूरे दिन गर्म कपड़ा जरूर पहने रहें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement