बोकारो : बोकारो जिला के विभिन्न थानों में दर्ज विभिन्न मामलों के 741 आरोपी फरार हैं. पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इनमें से 231 आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने चार्जशीट दाखिल किया है, लेकिन कोर्ट में उपस्थित नहीं हो रहे हैं. कोर्ट ने ऐसे फरार आरोपियों को हाजिर करने का निर्देश पुलिस को दिया है. हाल में हुए पुलिस वेरिफिकेशन में 26 फरार आरोपी का ट्रेस नहीं मिल रहा है.
Advertisement
जिला में 741 आरोपी हैं फरार, पुलिस को 26 का नहीं मिल पा रहा है ट्रेस
बोकारो : बोकारो जिला के विभिन्न थानों में दर्ज विभिन्न मामलों के 741 आरोपी फरार हैं. पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इनमें से 231 आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने चार्जशीट दाखिल किया है, लेकिन कोर्ट में उपस्थित नहीं हो रहे हैं. कोर्ट ने ऐसे फरार आरोपियों को हाजिर करने का […]
इनका पता गलत है या उस पते पर वह मिल नहीं रहे हैं. ऐसे में उनकी तलाश करने में काफी परेशानी हो रही है. फरार आरोपियों में अधिकतर पर बिजली चोरी, चोरी समेत उत्पाद विभाग, वन विभाग, सर्टिफिकेट केस आदि मामले दर्ज हैं. वन विभाग व बिजली चोरी के केस में पूरा पता नहीं होने के कारण भी पुलिस फरार आरोपियों की तलाश नहीं कर पा रही है.
अब कई बस्तियाें का नहीं रहा अस्तित्व : बालीडीह के अड्डाक्वारी, कश्मीर कॉलोनी व रांची मुहल्ला में लगभग तीन हजार से अधिक लोग रहते थे. इन बस्तियों के अधिकतर लोग स्लैग डंप एरिया से लोहा चुन कर बेचने का काम करते थे. कुछ लोग मजदूरीकरते थे.
यहां के कई लोगों पर चोरी आदि की प्राथमिकी दर्ज थी. वर्ष 2010 के बाद पुलिसिया कार्रवाई औरलेकिन बीएसएल द्वारा चहारदीवारी निर्माण कराये जाने के बाद यहां रहने वाले लोग कहीं ओर चले गये. इसलिए इन आरोपियों का पता नहीं चल पा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement