बोकारो : 23 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के मतगणना के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर, पर्यवेक्षकों व सहायकों का प्रशिक्षण सेक्टर 2डी स्थित बीएसएल +2 हाई स्कूल के सभाकक्ष में संपन्न हुआ. प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रतिनियुक्त सभी माइक्रो ऑब्जर्वरों, पर्यवेक्षकों सहायकों को काउंटिंग टेबल पर उनके द्वारा निभाये जाने वाले जिम्मेदारियों की विस्तृत जानकारी दी गयी.
Advertisement
मतगणना कर्मियों को मिला प्रशिक्षण
बोकारो : 23 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के मतगणना के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर, पर्यवेक्षकों व सहायकों का प्रशिक्षण सेक्टर 2डी स्थित बीएसएल +2 हाई स्कूल के सभाकक्ष में संपन्न हुआ. प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रतिनियुक्त सभी माइक्रो ऑब्जर्वरों, पर्यवेक्षकों सहायकों को काउंटिंग टेबल पर उनके द्वारा निभाये जाने वाले जिम्मेदारियों की विस्तृत जानकारी दी गयी. […]
प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित सभी 470 माइक्रो ऑब्जर्वर, पर्यवेक्षकों व सहायकों को निर्देश दिया गया कि मतगणना के दिन यानी 23 दिसंबर को चास स्थित बाजार समिति में स्थापित मतगणना केंद्र में हर हालत में सुबह 06:00 बजे से पूर्व अपने-अपने पहचान पत्रों(निर्वाचन कार्य हेतु निर्गत) के साथ उपस्थित होंगे.
इस बात का विशेष ध्यान रखेंगे कि अपने साथ किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक सामान व मोबाइल फोन लेकर नहीं आयेंगे. मतदान कर्मियों का किसी भी हालत में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के साथ मतगणना केंद्र में प्रवेश निषेध है.
21 व 22 दिसंबर को भी होगा प्रशिक्षण : मतगणना के लिए प्रतिनियुक्त सभी माइक्रो ऑब्जर्वर, पर्यवेक्षकों व सहायकों को शनिवार यानी 21 दिसंबर को दुबारा प्रशिक्षित किया जायेगा. 22 दिसंबर को रेंडमाइजेशन के बाद पुन: विधानसभावार प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस दौरान कोषांग के वरीय पदाधिकारी सी अपर नगर आयुक्त शशि प्रकाश झा, डीइओ नीलम आइलीन टोप्पो समेत अन्य कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement