Advertisement
गोमिया में सीआरपीएफ के कंपनी कमांडर और एएसआइ को मार डाला
रांची/गोमिया : बोकारो जिले के गोमिया के कुर्कनालो कलस्टर में सोमवार रात 9:30 बजे सीआरपीएफ जवान दीपेंद्र यादव ने कंपनी कमांडर एस हसन, एएसआइ पी भुइयां और सिपाही हरिश्चंद्र गोकाई को गोली मार दी. कंपनी कमांडर एस हसन और एएसआइ पी भुइयां की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि सिपाही हरिश्चंद्र और आरोपी जवान […]
रांची/गोमिया : बोकारो जिले के गोमिया के कुर्कनालो कलस्टर में सोमवार रात 9:30 बजे सीआरपीएफ जवान दीपेंद्र यादव ने कंपनी कमांडर एस हसन, एएसआइ पी भुइयां और सिपाही हरिश्चंद्र गोकाई को गोली मार दी. कंपनी कमांडर एस हसन और एएसआइ पी भुइयां की मौके पर ही मौत हो गयी.
जबकि सिपाही हरिश्चंद्र और आरोपी जवान दीपेंद्र भी घायल हो गये हैं. घायल जवानों को बीजीएच, बोकारो रेफर कर दिया गया है. देर रात दोनों जवानों को भारतीय वायु सेना के हेलिकॉप्टर से रांची ले आया गया.
प्रथमदृष्टया घटना की दो वजहें बतायी जा रही हैं. पहला, आरोपी जवान छुट्टी मांग रहा था, लेकिन उसे छुट्टी नहीं मिल रही थी. दूसरा, ड्यूटी बंटवारे को लेकर उसका कंपनी कमांडर एस हसन से विवाद हो गया था. इसके बाद उसने गुस्से में इंसास रायफल से अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इसमें मौके पर ही कंपनी कमांडर के अलावा मौके पर मौजूद एएसआइ और सिपाही हरिश्चंद्र को कई गोलियां लगीं. सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कंपनी कमांडर और एएसआइ को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद घायलों को लाने के लिए रांची से हेलिकॉप्टर भेजा गया.
सुकमा से चुनाव ड्यूटी में आये थे
सीआरपीएफ 226 बटालियन के जवान
रात साढ़े नौ बजे हुई घटना, आरोपी समेत दो जवान भी हुए हैं घायल
छुट्टी नहीं मिलने व ड्यूटी बंटवारे के विवाद को बता रहे घटना का कारण
घायलों को देर रात वायु सेना के हेलिकॉप्टर से रांची लाया गया
घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसा क्यों हुआ यह जांच के बाद ही पता चलेगा. फिलहाल घायलों को बचाने की कोशिश की जा रही है. झारखंड में तैनात सीआरपीएफ के अफसर भी मौके के लिए रवाना हो गये है.
-संजय आनंद लाटकर, आइजी सीआरपीएफ, झारखंड चैप्टर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement