महुआटांड़/गोमिया : गोमिया विधानसभा क्षेत्र के कुर्कनालो क्लस्टर में चुनाव संपन्न कराने आये 226वीं बटालियन के सीआरपीएफ जवान आपस में ही भिड़ गये. देखते ही देखते कैंप रणक्षेत्र बन गया और जवान एक दूसरे पर ही फायरिंग करने लगे. ताबातोड़ चली गोलियां में कंपनी कमांडर साहुल हसन और एएसआइ पी भुइयां की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि, दो अन्य जवान हरिश्चन्द्र गोकाई और दीपेंद्र यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गये है.
Advertisement
गोमिया : आपस मे भिड़े CRPF जवान, एक-दूसरे पर चलायी गोली, कंपनी कमांडर और ASI की मौत
महुआटांड़/गोमिया : गोमिया विधानसभा क्षेत्र के कुर्कनालो क्लस्टर में चुनाव संपन्न कराने आये 226वीं बटालियन के सीआरपीएफ जवान आपस में ही भिड़ गये. देखते ही देखते कैंप रणक्षेत्र बन गया और जवान एक दूसरे पर ही फायरिंग करने लगे. ताबातोड़ चली गोलियां में कंपनी कमांडर साहुल हसन और एएसआइ पी भुइयां की मौके पर ही […]
घायल जवान बोकारो रेफर
गोलीबारी में घायल जवानों की हालत काफी गंभीर है, बेहतर इलाज के लिए उन्हें बीजीएच बोकारो रेफर किया गया है. बता दें, घटना के फौरन बाद एम्बुलेंस से चारों घायल जवानों को आर्डियर अस्पताल आईईएल लाया गया. जहां उपचार के बाद उन्हें बोकारो रेफर कर दिया गया. लेकिन बाद में बोकारो से बेहतर इलाज के लिए उन्हें रांची लाया जा रहा है. स्वांग हवाई अड्डा से हेलिकॉप्टर द्वारा जवानों को रांची लाया जा रहा है.
क्यों हुई झड़प नहीं हुआ खुलासा
सीआरपीएफ के जवान आपस में क्यों भिड़े इसके कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. अबतक मिली जानकारी से पता चला है कि किसी मामले को लेकर जवानों की दो टुकड़ियों में झगड़ा हुआ था. जिसके बाद जवान उग्र हो गये. और एक दूसरे पर फायरिंग करने लगे.
घटना से प्रशासन सकते में
जवानों के बीच आपस में ही हुई गोलीबारी से प्रशासन स्तब्ध है. कोई कुछ बोलने से हिचक रहा है. इधर, उग्रवाद प्रभावित इलाके में एकाएक ताबड़तोड़ गोली चलने से क्षेत्र में ग्रामीण भी खौफजदा हैं. घायलों को गोमिया हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा रांची रिम्स ले जाया जा रहा है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement