बालीडीह : कुर्मीडीह व्यावसायिक समिति द्वारा बाजार में स्थित दुकानों की सुरक्षा को लेकर बैठक की गयी. अध्यक्षता इंस्पेक्टर शैलेश चौहान तथा संचालन चितरंजन प्रसाद सिंह ने किया. श्री चौहान ने कहा : व्यवसायियों को थाना से हर संभव मदद दी जायेगी. समिति सदस्यों से भी प्रशासन सहयोग की अपेक्षा रखता है.
बैठक में रात्रि प्रहरी के लिए दो पहरेदार नियुक्त करने का निर्णय समिति द्वारा लिया गया. पहरेदारों की फोटो, पहचान पत्र आदि संबंधित कागजात थाना में जमा कराने का निर्णय लिया गया. इस दौरान थाना प्रभारी ने भी प्रशासनिक स्तर पर सहयोग का भरोसा दिलाया. बैठक में समिति अध्यक्ष मिथिलेश सिंह, सचिव सुदामा चौधरी, कोषाध्यक्ष मलकित सिंह, देवेंद्र मिश्रा, शशि सिंह, हसन शेख, शंकर मिश्रा, राजेश ठाकुर, मुरली प्रसाद, बबलू सिंह, विशेश्वर मिश्रा सहित अन्य व्यवसायी मौजूद थे.