Advertisement
बोकारो : लाइसेंस वाले आवास को लीज में बदले बीएसएल : टीपी सिंह
बोकारो : बोकारो इस्पात कामगार यूनियन के सेक्टर तीन कार्यालय में बीएसएल सेवानिवृत्त कर्मियों की बैठक हुई. अध्यक्षता टीपी सिंह ने की. उन्होंने कहा कि बीएसएल प्रबंधन डी व सी टाइप को लाइसेंस पर दे. इससे न केवल आवास की सुरक्षा होगी, बल्कि प्रबंधन को आमदनी भी होगी. भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगा. प्रबंधन अविलंब लाइसेंस […]
बोकारो : बोकारो इस्पात कामगार यूनियन के सेक्टर तीन कार्यालय में बीएसएल सेवानिवृत्त कर्मियों की बैठक हुई. अध्यक्षता टीपी सिंह ने की. उन्होंने कहा कि बीएसएल प्रबंधन डी व सी टाइप को लाइसेंस पर दे. इससे न केवल आवास की सुरक्षा होगी, बल्कि प्रबंधन को आमदनी भी होगी. भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगा. प्रबंधन अविलंब लाइसेंस वाले आवास को लीज में बदले. मृत कर्मचारी के आश्रितों जिनके माता-पिता दोनों का देहांत हो गया है, उन्हें भी पूर्व की तरह लाइसेंस आवास में दिया जाये.
श्री सिंह ने कहा कि सिक्यूरिटी रकम जो समय सीमा के बाद जब्त कर ली जाती है. उसे वापस या एडजस्ट किया जाये. साथ ही गारंटर प्रथा को समाप्त किया जाये. सिक्यूरिटी रकम पर ब्याज भी प्रदान किया जाये. वर्ष 2017 से 10 प्रतिशत रकम जो प्रति 11 माह में बढ़ती थी, इसका 33 माह का कंपाउंड इंट्रेस्ट हटा कर पहले की तरह लाइसेंस में एक हजार रुपया प्रतिमाह किया जाये. ताकि सेवानिवृत्त कर्मियों को परेशानी न हो.
आवास लाइसेंस नवीकरण का बहिष्कार करने की अपील
समस्या का समाधान नहीं होने की स्थिति में महामंत्री रामाश्रय ने नगर सेवा भवन का घेराव व लाइसेंस आवास के नवीकरण के बहिष्कार करने की बात कही. नरेंद्र चौबे, कमलेश सिंह, टी सिंह, पीपी चौधरी, आरआर दास, संजय पांडेय, भगवान प्रसाद, एसएन सिंह, आरए ओझा, एसपी सिंह, जी भगत आदि मौजूद थे.
ठेका श्रमिकों के साथ यूनियन की बैठक
दूसरी ओर यूनियन की बैठक ठेका श्रमिकों के साथ हुई. अध्यक्षता प्राण सिंह ने की. महामंत्री रामाश्रय सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष एके अहमद, उपाध्यक्ष आरए सिंह, आइडी प्रसाद ने कहा : एनआइटी में यह प्रावधान किया जाये कि ठेकेदार बदले, परंतु मजदूर नहीं बदले. श्रमिकों की जरूरत के आधार पर ही कांट्रैक्ट दिया जाये. ठेका मजदूरों को मिनिमम वेज की गारंटी देनी होगी. गेट पास को हथियार बनाने की अनुमति किसी को नहीं दी जायेगी. मोइन आलम, ओम प्रकाश, शमीम, लखी, रवि, रसराज, मुश्ताक, सिराजुद्दिन, एसके वर्मा, याकूब अंसारी, दिलीप, उपेंद्र आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement