बोकारो : आरपीएफ ने शनिवार को हटिया-पटना सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से विदेशी शराब लेकर जा रहे एक युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक बिहार के जिला पटना, मसौढ़ी निवासी उपेंद्र कुमार है. उपेंद्र के पीठ पर लटके हुए बैग से आरपीएफ ने कुल 19 बोतल अंग्रेजी शराब का फुल बोतल बरामद किया है.
बरामद अंग्रेजी शराब में रॉयल स्टेग-04, इम्पेरियर ब्लू-07 व ऑफिसर च्वाइस-08 शामिल है. आरपीएफ के अनुसार, उपेंद्र बोकारो रेलवे स्टेशन से हटिया-पटना ट्रेन में सवार हुआ. प्लेटफॉर्म में ड्यूटी कर रहे आरपीएफ टीम को युवक पर शंका हुआ. आरपीएफ ने शंका के आधार पर युवक को पकड़ कर उसके बैग का जांच की तो अवैध शराब बरामद किया गया.