बोकारो : सेक्टर छह बी निवासी एक युवती ने स्थानीय बालीडीह थाना में मामला दर्ज कराते हुए एक युवक पर शादी करने का झांसा देकर प्रेम संबंध स्थापित करने व धोखा देकर युवक पर दूसरी शादी करने का आरोप लगाया है. घटना की प्राथमिकी सोमवार को दर्ज की गयी है. मामले में धनबाद जिले के झरिया बस स्टैंड के पास रहने वाले इनोवा कार के चालक चंदन कुमार गोस्वामी को अभियुक्त बनाया गया है. युवती के अनुसार, उसका प्रेम प्रसंग गत चार वर्ष से चंदन के साथ चल रहा था.
चंदन ने उसके साथ शादी करने का लिखित रूप में एकरारनामा किया था. युवती को पता चला की चंदन ने बालीडीह निवासी एक युवती से शादी कर ली है. युवती 24 नवंबर को चंदन को खोजते हुए बालीडीह के बाबा जीवन चौक गयी. यहां चंदन कार से मिला. युवती ने जब चंदन से शादी के बारे मे पूछताछ की, तो वह कार से युवती को धक्का मारकर भाग गया. कार के धक्का से युवती जख्मी हो गयी. युवती का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.