भिलाई को छोड़ बीएसएल सहित सभी प्लांट घाटे में
Advertisement
वेतन समझौता के लिए कर्मियों को अभी करना होगा इंतजार
भिलाई को छोड़ बीएसएल सहित सभी प्लांट घाटे में 2546.19 करोड़ सेल की आय में आयी कमी वेतन समझौता पर गहराये संकट के बादल बोकारो : सेल को दूसरी तिमाही में 342.84 करोड़ रुपये घाटा होने से कार्मिकों को बड़ा नुकसान का सामना करना पड़ना तय है. वेतन समझौता सहित अन्य डिमांड की उम्मीद पर […]
2546.19 करोड़ सेल की आय में आयी कमी
वेतन समझौता पर गहराये संकट के बादल
बोकारो : सेल को दूसरी तिमाही में 342.84 करोड़ रुपये घाटा होने से कार्मिकों को बड़ा नुकसान का सामना करना पड़ना तय है. वेतन समझौता सहित अन्य डिमांड की उम्मीद पर घाटा के बाद पानी फिरता नजर आ रहा है. सेल को घाटा होने से वेतन समझौते पर कहीं न कहीं बड़ा असर पड़ना तय है. कर्मचारी लंबे समय से वेतन समझौते का इंतजार कर रहे हैं.
वेतन समझौते की आस में कर्मी तमाम कटौती को बर्दाश्त कर रहे हैं. पहले ही बीएसएल अफसरों के वेतन समझौता पर लगातार तीन साल की मुनाफा की शर्त जुड़ी हुई है. इस वजह से वेतन समझौता में देरी हो रही है. सेल घाटा में रहता है, तो उसका असर अफसरों के वेतन समझौते पर पड़ना तय है.
सेल ने चालू वत्ति वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम गुरुवार को जारी किया. कंपनी ने वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही के दौरान 342.84 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया है. भिलाई इस्पात संयंत्र ने सेल के तमाम यूनिटों से बेहतर प्रदर्शन कैश कलेक्शन में किया है.
पिछले साल सितंबर 2018 तक सेल का आय 16832 करोड़ था, 2019 में यह हो गयी है 14286 करोड़ हो गयी है. इस तरह से 2546.19 करोड़ की आय में कमी आयी है. सितंबर 2018 में कच्चा माल लागत पर 7500 करोड़ लागत थी, इस साल 7382.22 करोड़ रह गयी है. कर्मचारियों पर होने वाला खर्च सितंबर 2018 में 2160 करोड़ था, जो सितंबर 2019 में 1959 करोड़ हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement