बोकारो : अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता ने बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष में पदाधिकारियों को सी-विजिल एप्लिकेशन की कार्य प्रणाली का प्रशिक्षण दिया. इस एप्लिकेशन के माध्यम से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों की त्वरित रिपोर्टिंग व कार्रवाई होगी. अपर समाहर्ता ने सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को सी-विजील ऐप्प का कार्य प्रदर्शन कर दिखाया. शिकायतों के निवारण से संबंधित सारी जानकारी दी.
Advertisement
सी-विजिल ऐप्प के माध्यम से आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामलों की होगी शिकायत
बोकारो : अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता ने बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष में पदाधिकारियों को सी-विजिल एप्लिकेशन की कार्य प्रणाली का प्रशिक्षण दिया. इस एप्लिकेशन के माध्यम से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों की त्वरित रिपोर्टिंग व कार्रवाई होगी. अपर समाहर्ता ने सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को सी-विजील ऐप्प का कार्य प्रदर्शन कर […]
कहा : सी-विजील ऐप्प के माध्यम से शिकायतकर्ता फोटो या दो मिनट तक की वीडियो को अपलोड कर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों की जानकारी तुरंत आयोग को उपलब्ध करा सकते है. इसमें शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी जायेगी. शिकायत का निस्तारण अधिकतम 100 मिनट में किया जा सकेगा. जीपीएस की मदद से शिकायत वाले स्थान की पहचान की जा सकेगी.
सी-विजिल एप्प के लिए कैमरा, इंटरनेट कनेक्शन व जीपीएस वाला एंड्रयड स्मार्ट फोन की आवश्यकता होती है. प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान चास एसडीओ विजय कुमार, जिला भू-अजर्न पदाधिकारी जेम्स सुरीन, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी धनंजय कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement