बोकारो : विधानसभा चुनाव को लेकर जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को इवीएम और वीवी पैट का प्रशिक्षण मंगलवार को बीएसएल प्लस टू हाइ स्कूल, सेक्टर 2 डी में दिया गया. स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने के निर्देश दिये गये. अपर समाहर्ता विजय कुमार ने कहा कि सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट इवीएम व वीवी पैट मशीन के बारे में अच्छी तरह से जानकारी लें, ताकि कार्य करने के दौरान किसी दूसरे की सहायता न लेनी पड़े. दायित्व का लगन के साथ अनुपालन करेंगे और दूसरों को भी कड़ाई से अनुपालन करायेंगे.
Advertisement
चुनाव आयोग के निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन करने का दिया गया निर्देश
बोकारो : विधानसभा चुनाव को लेकर जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को इवीएम और वीवी पैट का प्रशिक्षण मंगलवार को बीएसएल प्लस टू हाइ स्कूल, सेक्टर 2 डी में दिया गया. स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने के निर्देश दिये गये. अपर समाहर्ता विजय कुमार ने कहा कि सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट इवीएम […]
डीपीएलआर निदेशक सह निर्वाचन के वरीय पदाधिकारी पीएन मिश्रा ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन कराना है और यह भी सुनिश्चित करना है कि ज्यादा से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें. मास्टर ट्रेनर ने इवीएम और वीवी पैट मशीन संचालित करने सहित अन्य बारीकियों के बारे में बताया. इस दौरान प्रशिक्षण कोषांग की प्रभारी सह डीइओ नीलम आइलीन टोप्पो समेत कोषांग के कर्मी व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
पुलिस ने अराजु पंचायत में किया फ्लैग मार्च
जैनामोड़. जरीडीह थाना की पुलिस ने मंगलवार को अराजु पंचायत में इंस्पेक्टर मो रुस्तम खान के निर्देश पर फ्लैग मार्च किया. जहां इंस्पेक्टर मो रुस्तम खान व थाना प्रभारी गजेंद्र कुमार पांडे ने विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को बिना भय के ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने का संदेश दिया. चुनाव के दौरान कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement