15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड कला संस्कृति से परिपूर्ण राज्य, पर्यटन को बढ़ावा देने की जरूरत : राज्यपाल

।। सुनील तिवारी ।। बोकारो/चंदनकियारी : भैरव मंदिर चौथी सदी से पोलिकरी-चंदनकियारी में स्थापित है. आज हम सब 21वीं सदी में हैं. झारखंड कला संस्कृति से परिपूर्ण राज्य है. यहां के मंदिर, प्राकृतिक सौंदर्य, कला संस्कृति अन्य राज्यों से भिन्न है. यहां के पर्यटन स्थल के प्रचार-प्रसार की जरूरत है. सरकार राज्य के पर्यटन स्थलों […]

।। सुनील तिवारी ।।

बोकारो/चंदनकियारी : भैरव मंदिर चौथी सदी से पोलिकरी-चंदनकियारी में स्थापित है. आज हम सब 21वीं सदी में हैं. झारखंड कला संस्कृति से परिपूर्ण राज्य है. यहां के मंदिर, प्राकृतिक सौंदर्य, कला संस्कृति अन्य राज्यों से भिन्न है. यहां के पर्यटन स्थल के प्रचार-प्रसार की जरूरत है. सरकार राज्य के पर्यटन स्थलों को विकसित कर रही है, आगे भी यह काम होता रहेगा. ये बातें झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को दो दिवसीय भैरव महोत्सव के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही.

* अनुशासित व मिलनसार है चंदनकियारी की जनता

राज्यपाल श्रीमती मुर्मू ने कहा : चंदनिकयारी यानी चंदन की बगिया, शायद यह क्षेत्र पहले किसी समय में चंदन के पेड़ों से भरा होगा. मुझे लगता है कि यहां के लोगों का स्वभाव भी चंदन की तरह ही निर्मल है. यहां के लोग अनुशासित व मिलनसार भी हैं. राज्यपाल को सबसे पहले गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उसके बाद वह सीधा भैरव मंदिर पहुंची और बाबा भैरव का आशीर्वाद लिया. उस दौरान उन्होंने यहां सदियों से बह रहे कुंड को भी देखा.

* राज्य की प्रथम महिला पहली बार चंदनकियारी में

श्रीमती मुर्मू ने कहा : मुझे चंदनिकयारी की इस धरती पर आ कर खुशी महसूस हो रही है. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए राज्यपाल ने सभी को शुभकामनाएं दी. चंदनकियारी विधायक सह भू-राजस्व मंत्री झारखंड सरकार अमर कुमार बाउरी ने कहा, आज का दिन ऐतिहासिक है. राज्य की प्रथम महिला पहली बार चंदनकियारी की धरती पर किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में उपस्थित हुई है. राज्यपाल ने तीन बार हमारा आमंत्रण स्वीकार कर चंदनिकयारी की जनता को अनुग्रहित किया है.

* भैरव महोत्सव के सफल आयोजन का चौथा वर्ष

श्री बाउरी ने कहा : पिछले पांच वर्ष में चंदनिकयारी सहित राज्य के अन्य धार्मिक स्थलों पर महोत्सव की शुरुआत की गयी है, ताकि झारखंड को पूरा देश व विश्व के मानचित्र पर जाना जा सके.

यह चौथा वर्ष है जब भैरव महोत्सव का सफल आयोजन किया जा रहा है. भैरव महोत्सव का महत्व बस इतना है कि बाबा ने इस महोत्सव को पितृपक्ष में न होने दिया और आज देवकाल में इस महोत्सव का आयोजन हो रहा है. इस मौके पर अतिथियों ने ‘विरासत’ पुस्तक का विमोचन किया.

* ..ताकि भैरव नाथ की ख्याति दूर-दूर तक पहुंचे

श्री बाउरी ने कहा : महोत्सव का उद्देश्य है कि बाबा भैरव नाथ की ख्याति को दूर-दूर तक पंहुचाने के साथ-साथ महोत्सव के माध्यम से स्थानीय कलाकारों को एक मंच देना है.

आज चंदनिकयारी के मंच से निकल कर कई कलाकारों ने अपनी पहचान बनाई है. आयुक्त-हजारीबाग प्रमंडल अरविंद कुमार, डीसी- बोकारो मुकेश कुमार, एसपी बोकारो पी मुरगन, निदेशक-खेल एके सिंह, निदेशक-कला-संस्कृति दीपक कुमार साही सहित अन्य प्रशासन के अधिकारी व बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel