19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो थर्मल : डीवीसी का ऐश पौंड टूटा, कई घरों में घुसा छाईयुक्त पानी

कई घरों में खाने को दाने तक नहीं बोकारो थर्मल : बुधवार की आधी रात डीवीसी के ऐश पौंड से निकलने वाले छाई युक्त पानी के कारण कारो स्पेशल फेज दो सहित निशन हाट, झोपड़पट्टी कॉलोनी, डीवीसी की आवासीय एचएमटी कॉलोनी के 50 से भी ज्यादा घर प्रभावित हो गये. पौंड से निकलने वाले स्लरी […]

कई घरों में खाने को दाने तक नहीं
बोकारो थर्मल : बुधवार की आधी रात डीवीसी के ऐश पौंड से निकलने वाले छाई युक्त पानी के कारण कारो स्पेशल फेज दो सहित निशन हाट, झोपड़पट्टी कॉलोनी, डीवीसी की आवासीय एचएमटी कॉलोनी के 50 से भी ज्यादा घर प्रभावित हो गये. पौंड से निकलने वाले स्लरी ने सीसीएल के कारो स्पेशल फेज दो स्थित राज्य सरकार के अस्तपाल की चहारदीवारी तोड़ कर रख दी,वहीं अस्पताल के सभी कमरों में तीन से चार फीट तक पानी भर गया था़
पंप हाऊस क्षतिग्रस्त होने से पानी की सप्लाई ठप : फेज दो स्थित अस्पताल के पीछे सीसीएल की आवासीय कॉलोनी में पेयजलापूर्ति को लगाया गया पंप हाउस छाई से भर जाने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया.
पंप हाउस के क्षतिग्रस्त हो जाने से स्थानीय सीसीएल कॉलोनी में पानी की सप्लाई पूरी तरह से ठप हो गयी़ सूचना पाकर पीओ संजीव कुमार और सर्वेयर आशीष कुमार ने स्थिति का जायजा लिया़ पीओ ने कहा कि क्षति का आकलन करने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है़ पानी की सप्लाई बहाल होने के संबंध में कहा कि वैकल्पिक उपाय किये जायेंगे़
50 से भी ज्यादा घरों में लाखों की क्षति : बोकारो थर्मल के निशन हाट झोपड़पट्टी कॉलोनी सहित डीवीसी की आवासीय एचएमटी कॉलोनी के 50 से भी ज्यादा घरों में पौंड के पानी ने भारी तबाही मचायी़ घरों में घुसे पानी ने सारा सामान बरबाद कर दिया़ यहां तक कि खाने को घरों में एक दाना भी नहीं बचा़
मैकनेली भारत को चार करोड़ का नुकसान : पौंड के नीचले हिस्से में पंप हाउस एवं पैनल रूम का काम करनेवाली कंपनी मैकनेली भारत को पौंड के टूटने से लगभग चार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है़ मलबे में 200 टन स्टील, पंप हाउस का मोटर, पैनल आदि खराब हो गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें