तलगड़िया : झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) ने शनिवार को बिजुलिया मोड़ में बैठक की. जिला कार्यसमिति सदस्य वरीय छोटेलाल रजवार व जिला महासचिव सह सदस्यता प्रभारी जयनारायण मरांडी मुख्य रूप से मौजूद थे. श्री रजवार ने कहा कि भाजपा सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से चल रही है, रघुवर सरकार झारखंडी को धोखा दे रहे है.
श्री मरांडी ने कहा कि आज सदस्यता अभियान का 21वां दिन है. चंदाहा, बेलुंजा, बिजुलिया, अलुकशा, मधुनिया व बाधाडीह में अभियान चलाया गया. मौके पर सरोज दुबे, जिला महामंत्री बालेश्वर मुर्मू, पंचम गोप, वरीष्ठ पार्वत चरण महतो, बुलेन रजवार, मंगल रजवार, सनोज दुबे, निरीश रजवार, संजय प्रमाणिक आदि मौजूद थे.