बोकारो : सेक्टर चार ए, स्ट्रीट संख्या तीन निवासी नितेश टंडन ने जमीन संबंधी विवाद को लेकर मारपीट व समान चोरी करने का आरोप लगाया है. घटना की प्राथमिकी शुक्रवार को स्थानीय पिंड्राजोरा थाना में दर्ज की गयी है. सेक्टर 12 इ, आवास संख्या 4221 निवासी राणा प्रताप, पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के ग्राम कमलडीह निवासी लक्ष्मण माहथा, डीके अग्रवाल व चास के मेन रोड मोदक मार्केट निवासी एके अग्रवाल को अभियुक्त बनाया गया है.
नितेश के अनुसार, उनकी कांड्रा गांव में जमीन है. उक्त जमीन पर एक मकान बना हुआ है. अभियुक्तों ने जमीन पर कब्जा करने की नियत से मकान का ताला तोड़ कर दस पैकेट सिमेंट, छोटा सिलिंडर व कई घरेलु समान गायब कर दिया. अभियुक्तों ने जमीन पर कब्जा करने की नियत से अवैध तरीके से चहारदीवारी भी बना दी. विरोध करने पर एक लाख रुपये रंगदारी की मांग कर धमकी दी गयी. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है.