प्रतिनिधि, गोमिया
गोमिया-कथारा मुख्य हिरक मार्ग पर बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत छिलका पुल के समीप सोमवार को हाइवा और इंडिगो कार की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गयी. जिसमें इंडिगो कार के चालक दिनेश कुमार खत्री सहित कार में सवार स्वांग ओल्ड माइंस कॉलोनी निवासी आरती देवी एवं सौरव पांडेय गंभीर रूप से घायल गये. गंभीर रूप से घायल लोगों को राहगीरों एवं स्थानीय लोगों की मदद से स्वांग के मां शारदे सेवा सदन अस्पताल पहुंचाया गया.
जहां इलाज के दौरान चिकित्सक डॉ देवेंद्र कुमार ने चालक दिनेश कुमार खत्री को मृत घोषित कर दिया. वहीं, प्राथमिक उपचार के बाद आरती देवी और सौरव पांडेय को बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार मृतक दिनेश कुमार खत्री (40 वर्ष) चंद्रपुरा के रहने वाले बताये जा रहे हैं.
वहीं, गम्भीर रूप से घायल आरती देवी स्वांग पुराना माईनस एवं सौरव पांडेय गया, बिहार के रहने वाले हैं. घटना की सूचना मिलते ही मृतक दिनेश खत्री के मामा, भाई सहित अन्य परिजन स्वांग स्थित मां शारदे सेवा सदन अस्पताल पहुंचे. गंभीर रूप से घायल आरती देवी एवं उसका चचेरा भाई सौरव पांडेय को बेहतर इलाज के लिए बोकारो बीजीएच रेफर कर दिया गया है. घटना स्थल पर बोकारो थर्मल पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है.
जानकारी के अनुसार गोमिया के ओल्डमाइंस कॉलोनी निवासी सह मंदिर के पुरोहित विनोद पांडे की बहू आरती देवी, सौरव पांडेय और चालक दिनेश खत्री इंडिगो कार जेएच 05 ई 5362 से चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन जा रहे थे. बहु और उनके चचेरे भाई को चंद्रपुरा से जनशताब्दी ट्रैन से मायके बिहार के गया जाना था. लेकिन इंडिगो कार जैसे ही छिलका पुल के समीप बांध बस्ती के जाने वाले घुमावदार मोड़ पर पहुंची. इसी बीच विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही हाइवा गाड़ी जेएच 10 बीपी 1683 ने इंडिगो कार को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी इंडिगो कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
इधर स्वांग उतरी के पूर्व मुखिया बिनोद विश्वकर्मा ने घटनास्थल से सभी घायलों को उठाकर अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाने में मदद की. पूर्व मुखिया विनोद विश्वकर्मा, मुखिया धनंजय सिंह, आजसू के केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा ने घायलों एवं मृतक परिवार के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की है.