बोकारो : बीएस सिटी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ स्थित आउट ऑफ टाउन होटल के पास एक 25 वर्षीय युवती ने रविवार की सुबह मिनी ट्रक के आगे कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की.
Advertisement
ट्रक के आगे छलांग लगा युवती ने की आत्महत्या की कोशिश
बोकारो : बीएस सिटी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ स्थित आउट ऑफ टाउन होटल के पास एक 25 वर्षीय युवती ने रविवार की सुबह मिनी ट्रक के आगे कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की. टाटा 407 मिनी ट्रक (जेएच01सीएक्स-9497) से टकरा कर युवती अचेत हो गयी. उसकी पहचान नहीं हो पायी है. बीएस सिटी […]
टाटा 407 मिनी ट्रक (जेएच01सीएक्स-9497) से टकरा कर युवती अचेत हो गयी. उसकी पहचान नहीं हो पायी है. बीएस सिटी थाना की गश्ती दल पुलिस ने युवती को इलाज के लिए बेहोशी की हालत में बोकारो जनरल अस्पताल के आइसीयू कक्ष में भर्ती कराया है.
कई वाहन के आगे छलांग लगाने की कोशिश की : घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया : सुबह लगभग नौ बजे युवती पैदल राष्ट्रीय उच्च पथ स्थित आउट ऑफ टाउन होटल के निकट सड़क के बीचो-बीच डिवाइडर पर जाकर खड़ी हो गयी.
युवती ने पहले तीन वाहन के आगे कूदने की कोशिश की, लेकिन वाहन चालकों ने युवती की हरकत को भांप कर पहले ही वाहन रोक दिया. युवती की इस करतूत को देख कर तीन वाहन चालकों ने उसे खरी-खोटी भी सुनायी. इसके बाद वह धीरे-धीरे आगे बढ़ गये.
रांची से आ रहे टाटा 407 के आगे कूदी युवती : टाटा 407 वाहन (जेएच01सीएक्स-9497) रांची से बिस्कुट लोड कर बालीडीह की तरफ से सेक्टर 12 की तरफ तेज गति से जा रहा था. युवती ने मौका देख कर उक्त वाहन के आगे अचानक छलांग लगा दी.
वाहन चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया, लेकिन तब तक युवती उसकी चपेट में आ चुकी थी. वाहन चालक की सतर्कता के कारण युवती वाहन के चक्का के नीचे कुचलने से बच गयी. घटना के बाद वाहन चालक डर के कारण मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया. पुलिस टाटा 407 वाहन को क्रेन की मदद से थाना लायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement