बोकारो : बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी की आवासीय कॉलोनी में पुलिस, सीआईएसएफ की पेट्रोलिंग एवं खुफिया कैमरे की निगरानी के बाद भी बुधवार की रात्रि जीएम कॉलोनी स्थित दो घरों का ताला तोड़कर लाख रुपये मूल्य के जेवरात, कपड़े,नकदी एवं सामानो की चोरी कर ली.
इस संबंध में बताया जाता है कि जीएम कॉलोनी के आवास संख्या जीएम-16 सी में रहनेवाले डीवीसी के रिटायर्ड कर्मी सीडी प्रसाद तथा आवास संख्या जीएम-16 ए में रहनेवाले बी पावर प्लांट फ्यूल विभाग के कर्मी बिनय कुमार के घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. चोरी के क्रम में अपराधियों ने दोनों ही घरों में लगाये गये 6 ताला को तोड़ दिया तथा घर में रखे आलमारी को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. अपराधियों ने घर में रखे दीवान पलंग के भी सारे सामान निकाल कर बाहर फेंक दिये थे.
इलाज के लिए वेल्लोर गये हैं घर मालिक-जीएम-16 सी में रहनेवाले डीवीसी के रिटायर्ड कर्मी सीडी प्रसाद अपना इलाज एवं ऑपरेशन करवाने के लिए तमिलनाडु के वेल्लोर गये हुए हैं.जबकि आवास संख्या जीएम-16 ए में रहनेवाले डीवीसी कर्मी बिनय कुमार भी बाहर गये हुए हैं.
पड़ोसियों ने दी चोरी की सूचना-गुरुवार की सुबह उक्त दोनों ही आवासों में रहनेवाले कर्मियों के पड़ोसियों में से प्रभात सिन्हा,सावन महाजन तथा अन्य ने दोनों ही घरों का ताला टूटा देखा तो इसकी सूचना तत्काल मोबाइल से दोनों को दी.डीवीसी के रिटायर्ड कर्मी सीडी प्रसाद की पत्नी ने मोबाइल पर बताया कि उनके घर के आलमारी में नकद 10 हजार रुपया,एक नया 15/ हजार का ओप्पो का मोबाइल,चार सोना की अंगूठी, पायल दो जोड़ा सहित महंगे कपड़े एवं साड़ी की चोरी कर ली.जबकि बिनय कुमार के आवास का ताला तोड़कर सामानों को उलट पलट दिया.
खुफिया कैमरा लगाने के बाद भी हुई चोरी-बोकारो थर्मल थाना की डीवीसी कॉलोनी में पूर्व थानेदार के कार्यकाल में लगातार आवासों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को देखते हुए डीवीसी प्रबंधन ने कॉलोनी को हाईटेक करते हुए विभिन्न स्थानों पर 26 खुफिया कैमरे लगवाये.खुफिया कैमरों का कंट्रोल रुम स्थानीय थाना में रखा गया है.बावजूद दो घरों का ताला तोड़कर बीती रात्रि चोरी की घटना को अंजाम दिया गया जो कि अपनेआप में कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है.