तलगड़िया : सियालजोरी थाना क्षेत्र चिमनीभट्टा समीप फोरलेन पर सोमवार को कुंवरपुर के महादेव रजवार (29) अज्ञात वाहन की चपेट में आने से जख्मी हो गया. महादेव सिमलटांड़ ससुराल से अपने घर कुंवरपुर पैदल जा रहे थे.
जानकारी मिलते ही परिजन व ग्रामीण पहुंचे व बोकारो जेनरल अस्पताल में भर्ती करवाया. घटना से आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया. जिला परिषद् सदस्य सृष्टिधर रजवार, युवा नेता अमित शर्मा ने बेहतर इलाज की मांग की.