चेकपोस्ट में रोते बच्चे को निगम कर्मियों ने पहुंचाया चास थाना
चास : थाना क्षेत्र के शिवपुरी कॉलोनी से सीताराम सिंह के नौ वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार उर्फ चिराग रंजन का शनिवार को अपहरण का प्रयास किया गया. बच्चा शिवपुरी कॉलोनी में अपने मां-पिता के साथ अपने नाना के घर पर रहता है. बच्चे की मां ने बताया कि दोपहर 12 बजे तक घर के आसपास ही खेल रहा था. वह पास के मंदिर में पूजा करने गयी थी. लौटी तो पुत्र घर पर नहीं था.
इसके बाद परिजनों ने मुहल्ले में खोजबीन शुरू की, लेकिन कहीं पता नहीं चला. अपराह्न करीब एक बजे उन्हें चास थाना में पुत्र के होने की बात पता चली. इसके बाद वह चास थाना पहुंची. जहां पुत्र सकुशल मिला. चास पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद बच्चे का बयान लिया व लिखित कार्रवाई करते हुए बच्चे को परिजनों को सौंप दिया.