18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चास : मेयर भोलू पासवान को बेल मिलने के खिलाफ हाइकोर्ट जायेंगे स्वर्णकार

चास : मेयर भोलू पासवान के समर्थकों और पार्षद के पति सह कांग्रेस नेता अमर स्वर्णकार के बीच मारपीट के मामले में रविवार को नया मोड़ आ गया. श्री स्वर्णकार ने प्रेस वार्ता में कहा कि मेयर व उनके समर्थकों को जमानत मिलने के खिलाफ हाइकोर्ट में अपील करेंगे. मेन रोड स्थित दुर्गा मंदिर परिसर […]

चास : मेयर भोलू पासवान के समर्थकों और पार्षद के पति सह कांग्रेस नेता अमर स्वर्णकार के बीच मारपीट के मामले में रविवार को नया मोड़ आ गया. श्री स्वर्णकार ने प्रेस वार्ता में कहा कि मेयर व उनके समर्थकों को जमानत मिलने के खिलाफ हाइकोर्ट में अपील करेंगे. मेन रोड स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि 27 जनवरी को हुई मारपीट के दौरान जान से मारने की नीयत से उनका गला दबाया गया था. अभी भी गले में काला निशान मौजूद है.

उन्होंने कहा कि मुझे ना तो मेयर बनना है और ना ही विधायक. श्री स्वर्णकार ने कहा कि जमानत मिलने के बाद मेयर की ओर से इस झगड़े को हवा दी जा रही है. मेयर खुद आगे आकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. यह सब करके मेयर चास की जनता को बरगला रहे हैं. मेयर चास के विकास का सारा श्रेय खुद लेना चाह रहे हैं.
योजनाओं में राशि की बंदरबांट का लगाया आरोप
श्री स्वर्णकार ने कहा कि जनता को पता है कि किस वार्ड में कितना विकास का काम हुआ है. निगम की ओर से 25-25 लाख रुपये की लागत से दो दर्जन से अधिक सामुदायिक शौचालय बनवा दिये गये. जबकि सभी जानते हैं कि इनमें से दो-चार ही चालू हालत में है, बाकी सब बंद हैं.
जनता के पैसे की इसमें बर्बादी की गयी. श्री स्वर्णकार ने कहा कि मेयर हर योजना में राशि की बंदरबांट करते हैं और काम जैसे-तैसे किया जा रहा है. अब तक लगाये गये पेबर ब्लॉक कुछ ही महीनों में उखड़ने लगे है.
चास में होर्डिंग लगाने पर कमीशनखोरी हो रही है. भोलूर बांध के जल क्षेत्र को क्षति पहुंचा कर इसे छोटा करने की साजिश है. इसका विरोध जरूर किया जायेगा. भोलूर बांध में किये जा रहे कार्य का टेंडर मेयर ने अपने रिश्तेदार को दिलवा दिया है. यह सब जनता जानती है और जनता ही सबक सिखायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें