- मुकेश महतो के खिलाफ बोकारो थर्मल, नावाडीह व चंद्रपुरा थाना में चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट व हत्या के सात मामले दर्ज हैं.
- संतोष श्रीवास्तव के खिलाफ चंद्रपुरा व बेरमो थाना में चोरी के छह मामले दर्ज हैं.
- गौतम तुरी के खिलाफ बोकारो थर्मल व चंद्रपुरा थाना में चोरी व लूट के दो मामले दर्ज हैं.
- राजेंद्र महतो के खिलाफ चंद्रपुरा थाना में आर्म्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम व हत्या का एक मामला दर्ज है.
Advertisement
डकैती की योजना बनाते सात कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
बोकारो : पेंक नारायणपुर थाना पुलिस ने रविवार की रात पिलपिलो मोड़ के समीप घेराबंदी कर डकैती की योजना बना रहे सात कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनमें पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हरलाडीह निवासी योगेंद्र गंझु, ग्राम जुड़ामाना निवासी गौतम तुरी, मुकेश महतो, चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड, सिनेमा हॉल के […]
बोकारो : पेंक नारायणपुर थाना पुलिस ने रविवार की रात पिलपिलो मोड़ के समीप घेराबंदी कर डकैती की योजना बना रहे सात कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनमें पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हरलाडीह निवासी योगेंद्र गंझु, ग्राम जुड़ामाना निवासी गौतम तुरी, मुकेश महतो, चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड, सिनेमा हॉल के पीछे रहने वाले छोटू भुइंया, संतोष श्रीवास्तव, राजेंद्र महतो व पिंकू सिंह शामिल हैं. अपराधियों के पास से पुलिस ने बिना रजिस्ट्रेशन नंबर की एक सफेद रंग का बोलेरो वाहन, एक लोडेड देशी कट्टा, एक चाकू, एक रड बरामद किया है.
गणेश महतो की हत्या में थे शामिल
एसपी कार्तिक एस ने कैंप दो स्थित अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया : उक्त सभी अपराधी रात में पिलपिलो मोड़ के पास एक पेड़ की आड़ में खड़े होकर डकैती की योजना बना रहे थे. पुलिस की गश्ती टीम उक्त रास्ते से गुजर रही थी. शक के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को गिरफ्तार लिया. पूछताछ करने पर पता चला कि सभी कथारा कोलियरी क्षेत्र के किसी आवास में डकैती करने वाले थे. पुलिस के उक्त प्रयास से एक बड़ी घटना को टाला जा सका.
एसपी ने बताया : गिरफ्तार अपराधियों में चार का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. उक्त गैंग पूर्व में बोकारो थर्मल, नावाडीह, चंद्रपुरा व बेरमो थाना क्षेत्र में लूट, डकैती, चोरी व हत्या की घटना को भी अंजाम दे चुका है. मुकेश महतो व राजेंद्र महतो गोमिया के विधायक जगन्नाथ महतो के भाई गणेश महतो की हत्या में भी शामिल रहे हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी में बेरमो अंचल के इंस्पेक्टर लक्ष्मीकांत, पेंक नारायणपुर थाना के दारोगा संदीप कुजूर, जमादार निर्मल कुमार यादव, उमेश कुमार व देवनंदन मुर्मू शामिल थे.
पूर्व का आपराधिक इतिहास
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement