Advertisement
ईद मिलाद-उन-नबी. समुदाय ने देश में अमन-चैन की मांगी दुआ, तिरंगे से बढ़ी मोहम्मदी जुलूस की शान
चास : ईद मिलाद उन नबी बुधवार को चास में धूमधाम से मनाया गया. अहले सुबह समुदाय के लोगों ने मस्जिदों में नमाज अदा की. इसके बाद हजारों की संख्या में एकजुट होकर जुलूस में शामिल हुये. जुलूस अंसारी मुहल्ला, मुस्लिम मुहल्ला, सुल्तान नगर, गौस नगर आदि मुहल्लों से निकलकर चेकपोस्ट पहुंचा. यहां से बाइपास […]
चास : ईद मिलाद उन नबी बुधवार को चास में धूमधाम से मनाया गया. अहले सुबह समुदाय के लोगों ने मस्जिदों में नमाज अदा की. इसके बाद हजारों की संख्या में एकजुट होकर जुलूस में शामिल हुये. जुलूस अंसारी मुहल्ला, मुस्लिम मुहल्ला, सुल्तान नगर, गौस नगर आदि मुहल्लों से निकलकर चेकपोस्ट पहुंचा.
यहां से बाइपास रोड होते हुये धर्मशाला मोड़ व महावीर चौक पहुंचा. जुलूस में जहां विभिन्न प्रकार के झंडे दिखायी दिये, वहीं तिरंगा थामे हुये लोग देशभक्ति के नारे लगा रहे थे. सुरक्षा व्यवस्था को ले चास थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय दल-बल के साथ मौजूद थे. आजसू पार्टी ने अंसारी मुहल्ला में कैंप लगाकर जुलूस में शामिल लोगों की सेवा की.
यूथ इंडिया की ओर से किया गया स्वागत
यूथ इंडिया के संस्थापक मो सुल्तान के नेतृत्व में महावीर चौक में जुलूस में शामिल लोगों का स्वागत किया गया. सभी को पगड़ी पहनाया गया. मौके पर एसडीपीओ बहामन टुटी, मेयर भोलू पासवान, डिप्टी मेयर अविनाश कुमार, कांग्रेस नेता अनिल सिंह, आजसू नेता अजय सिंह, अशोक महतो, राष्ट्रीय विकास समिति की अध्यक्ष डॉ परिंदा सिंह, सपा नेता मुमताल अली, कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मनोज राय, मुकेश राय, मो फिरदौस आदि मौजूद थे.
बोकारो. भर्रा उर्दू हाइ स्कूल प्रांगण में बुधवार को ईद मिलादुन्नबी नवी का आयोजन किया गया. इसमें छात्र-छात्राओं ने नात-ए-नबी व हदीश पेश किया. साथ ही मोहम्मद साहब के बताये हुए रास्ते में चलने की शपथ ली. वहीं जामा मस्जिद के इमाम हाजी अब्दुल लतीफ अजीजी ने देश में अमन चैन के लिए अल्लाह से दुआएं मांगी. मौके पर शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद थे.
जुलूस में सरीक हुए ढूल्लू महतो
बोकारो. ईद मुलादुन्नबी के अवसर पर टाइगर फोर्स के केंद्रीय अध्यक्ष सह बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो बुधवार को बोकारो पहुचे और जुलूस में शरीक हुए. मौके पर जिलाध्यक्ष राजू खान, इमामूल समीम अख्तर, हारुन, चुलबूल, असलम, आशिक रजा, फुरकान आदि मौजूद थे.
वर्ल्ड ग्रीन लाइन ने किया पौधरोपण
बोकारो. जशन-ए- इद मिलादउन्नबी के अवसर पर संस्था वर्ल्ड ग्रीन लाइन ने बुधवार को गौस नगर के मदरसा गौसिया फैज़ुल इस्लाम में पौधारोपण किया. इस दौरान दर्जनों पौधा लगाये गये. संस्था के सह-सचिव जुनैद रहमान ने कहा : लोगों में अब पौधा लगाने के प्रति उत्सुकता बढ़ी है.
अगर ऐसे ही हर त्योहार में लोग पौधा रोपण करेंगे तो ऑक्सीजन की कभी कमी नहीं होगी व प्रदूषण से भी मुक्ति मिलेगी. मौके पर संस्था के सचिव प्रीतिरंजन, मदरसा के सेक्रेटरी कमरूज़मा, मो समसुद्दीन, अहमद राजा, इमारन, एकराम, सरफुद्दीन, जाहिद, हाजी अब्दुल, समीम आदि मौजूद थे.
राजद ने किया जुलूस का स्वागत
बोकारो. ईद मिलादउन्नबी के अवसर पर बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल बोकारो के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सेक्टर-9 बड़ा खटाल सड़क के समीप मंच बनाकर जुलूस शामिल में हजारों मुस्लिम समुदाय लोगों का स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने जुलूस पर फूल बरसाकर मिठाई व पानी का बोतल वितरण किया.
नेतृत्व जिलाध्यक्ष बुद्धनारायण यादव व प्रदेश महासचिव घनश्याम चौधरी ने किया. कहा : यह पर्व भाई चारा और सौहार्द व प्रेम का प्रतीक है. उन्होंने जुलूस में शामिल लोगों को ईद मिलादउन्नबी की बधाई भी दी. स्वागत करने वालों में राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सिद्दकी अंसारी, महानगर अध्यक्ष रामजीत यादव, जिला उपाध्यक्ष भाई प्रमोद सिंह, राजदेव पाल, प्रदेश सचिव कुंदन गुप्ता, प्रदेश युवा संगठन सचिव जितेंद्र नारायण यादव, जिला महासचिव मनोज देवगन, संतोष कुमार, वरीय नेता गेनोरी भगत, अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष आरेंद्र कुमार, प्रदेश महासचिव सुबोध कुमार, उमेश तिवारी, सलमान अंसारी, विद्युत चंद्रा, मंटू यादव, भोलू वर्मा, माले महेंद्र, विभीषण यादव, परशुराम यादव, दिनेश आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement