बेरमो : कोल कर्मियों के आश्रितों को अनुकंपा पर (9:3:0) तथा योग्यता के अनुसार नियोजन को लेकर रविवार को कोल इंडिया मुख्यालय कोलकाता में जेबीसीसीआइ की बैठक हुई. पूर्वाह्न में कोल इंडिया के डीपी आरपी श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जेबीसीसीआई सब कमेटी की बैठक हुई.
इसमें आश्रितों के नियोजन को लेकर मौजूदा प्रावधान जारी रखने पर सहमति बनी. अपराह्न को मानकीकरण कमेटी की हुई बैठक में तय हुआ कि शैक्षणिक योग्यता को ध्यान में रखते हुए इसके लिए आगामी 27 नवंबर को बैठक में एक स्कीम बनायी जायेगी. इसमें सभी श्रमिक संगठनों से एक-एक प्रतिनिधि तथा प्रबंधन से दो-दो प्रतिनिधि शामिल रहेंगे. जेबीसीसीआइ मानकीकरण कमेटी तथा सब कमेटी की यह बैठक बनारस में होगी. इस बैठक में स्कीम का ड्राफ्ट विचारार्थ प्रस्तुत किया जायेगा. रविवार की बैठक दो चरणों में हुई.