10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोकारो : राजा विजय नारायण मृगपति के महल में विराजेंगी मां दुर्गा

बोकारो : दुर्गापूजा का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. नौ अक्तूबर को कलश स्थापना होगी. बोकारो में पूजा की धूम रहती है. विभिन्न सेक्टर में बनाये जाने वाले पंडाल आकर्षण का केंद्र होते हैं. देश के इतिहास व भव्यता को दर्शाने वाले पंडाल का निर्माण कार्य पूजा के कई सप्ताह पहले से शुरू हो जाता […]

बोकारो : दुर्गापूजा का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. नौ अक्तूबर को कलश स्थापना होगी. बोकारो में पूजा की धूम रहती है. विभिन्न सेक्टर में बनाये जाने वाले पंडाल आकर्षण का केंद्र होते हैं. देश के इतिहास व भव्यता को दर्शाने वाले पंडाल का निर्माण कार्य पूजा के कई सप्ताह पहले से शुरू हो जाता है. प्रभात खबर बोकारो के विभिन्न पंडाल के दर्शन के लिए शृंखला प्रकाशित करेगा.
शनिवार को शुरुआत सेक्टर 02/सी पूजा पंडाल की भव्यता को दर्शाने करने की कोशिश की गयी.श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति-सेक्टर 02/सी की ओर से विक्रांत साम्राज्य का राजा विजय नारायण मृर्गपति का महल बनाया जायेगा. 130 फुट चौड़ा व 90 फुट ऊंचे पंडाल को बनाने में 25 कारीगर की टीम काम कर रही है. पंडाल बनाने में 4500 बांस व 1.5 लाख मीटर रनिंग बीट का प्रयोग किया जा रहा है. पंडाल बनाने में 08 लाख रुपये खर्च होंगे. बाहरी खूबसूरती के लिए दो इंच का 500 बंडल थर्माकोल का प्रयोग होगा. थर्माकोल से विभिन्न कलाकृतियां बनायी जायेगी.मां दुर्गा की नौ फुट ऊंची प्रतिमा श्रद्धालुओं पर दया दृष्टि बरसायेंगी. समिति में पिछले 35 साल से आसनसोल (बंगाल) से मूर्ति आ रही हैं. मूर्ति के पीछे प्राकृतिक व संदेशात्मक दृश्य बनाया जायेगा. मूर्ति व दृश्य में 1.50 लाख रुपया का बजट तय है. वहीं आधुनिक लाइट से पंडाल व आसपास के क्षेत्र को नहलाने की तैयारी है. आसपास के सभी मंदिर में एलइडी रनिंग लाइट लगायी जायेगी. सर्किल लाइट से पूरा सेक्टर जगमगायेगा. पांच लाइट के जरिये श्रद्धालुओं का स्वागत किया जायेगा. लाइट में 2.11 लाख रुपया खर्च किये जायेंगे.
मीना बाजार होगा आकर्षण
दुर्गापूजा में मेला का खास महत्व होता है. इस लिहाज से समिति की ओर से मीना बाजार की व्यवस्था की गयी है. साथ ही दर्जनों छोटे-बड़े झूले बच्चों को आकर्षित करेंगे. मिष्टान्न भंडार, देशी-विदेशी व्यंजन के स्टॉल लगाये जायेंगे.
समिति अध्यक्ष राजेश्वर सिंह. महासचिव : पप्पू सरदार. कोषाध्यक्ष : पप्पू यादव. मेला प्रभारी : इंद्र, टेनी (देवराज) व अरविंद. संयोजक : अभय सिंह. कार्यकारी : विजय पासवान, विनोद यादव व मनोज सिंह. सचिव: मुन्ना सिंह. संगठन मंत्री : अनूप कुमार व पम्मी. व्यवस्थापक : गुड्डू सिंह व मुन्ना ठाकुर. सलाहकार : आरबी राय. मीडिया प्रभारी : विनोद ओझा व जितेंद्र. पंडाल प्रभारी : मनोज यादव व सचिन. विशेष कार्यभार : बंटी व कुलदीप की टीम की देखरेख में पूजा की जायेगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel