14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करंट से बिजली मिस्त्री झुलसा,सड़क जाम

स्विच मैन को बर्खास्त करने का आदेश मिस्त्री की पत्नी ने दर्ज करायी प्राथमिकी चंदनकियारी : चंदनकियारी प्रखंड के मानपुर में सोमवार को काम के दौरान एक बिजली मिस्त्री करंट की चपेट में आने से झुलस गया. वह बिजली सब डिवीजन अंतर्गत भौंरा एक फीडर के सीतानाला दामोदर नदी किनारे गिरिधारी घाट स्थित 11 हजार […]

स्विच मैन को बर्खास्त करने का आदेश

मिस्त्री की पत्नी ने दर्ज करायी प्राथमिकी
चंदनकियारी : चंदनकियारी प्रखंड के मानपुर में सोमवार को काम के दौरान एक बिजली मिस्त्री करंट की चपेट में आने से झुलस गया. वह बिजली सब डिवीजन अंतर्गत भौंरा एक फीडर के सीतानाला दामोदर नदी किनारे गिरिधारी घाट स्थित 11 हजार डीपी पोल पर चढ़ कर काम कर रहा था. अचानक विद्युत प्रवाहित होने से वह झुलस गया. घायल शिवबाबूडीह गांव निवासी महावीर कुंभकार का पुत्र पंचानंद कुंभकार (40) है. घाट पर नहा रही एक महिला ने देख शोर मचाया तो आसपास के ग्रामीण पहुंचे. ग्रामीणों ने तुंरत उसे पोल से उतार कर पुलिस के सहयोग से सीएचसी चंदनकियारी पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने उसे बीजीएच रेफर कर दिया.
घटना के बाद आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने चंदनकियारी- झरिया मुख्य सड़क सीतानाला के समीप जाम कर दिया. सभी मुआवजा व बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग कर रहे थे. सूचना पर बीडीओ चंदनकियारी रवींद्र गुप्ता और बिजली विभाग के पदाधिकारी पहुंचे. ग्रामीणों को लिखित आश्वासन दिया. करीब तीन घंटे बाद जाम हटाया गया. बीडीओ ने कहा कि एसडीओ चास के आदेशानुसार घटना को लेकर जांच टीम बनाई जाएगी.
कैसे घटी घटना
घायल पंचानंद चंदनकियारी बिजली विभाग में दैनिक मजदूरी में मिस्त्री का काम करता है. गांव में बिजली नहीं थी. सोमवार को वह 11 हजार पोल में जंफर बांधने चढ़ा था. पोल पर चढ़ने से पूर्व सब स्टेशन में कार्यरत स्विच मेन से शटडाउन लिया औरा काम चालू कर दिया. इसी बीच तार में अचानक बिजली प्रवाहित हो गई और वह करंट से झुलस गया.
अधिकारियों ने ये दिया आश्वासन
डिगवाडीह बिजली सब स्टेशन में घटना के समय कार्यरत कर्मी को बर्खास्त व कानूनी कारवाई की जाएगी. विभाग झुलसे मिस्त्री का इलाज करायेगा. उसकी निर्धारित मजदूरी का भुगतान किया जायेगा. नियमानुसार उचित मुआवजा दिया जाएगा, साथ ही 15 दिनों के अंदर क्षेत्र के एचटी जर्जर तार व पोल को बदला जाएगा. पंचानद की पत्नी छवि देवी ने चंदनकियारी बिजली विभाग के कनीय अभियंता व डिगवाडीह सब स्टेशन के स्विच मेन विशाल देव पर लापरवाही की आरोप लगाते हुए थाना में मामला दर्ज कराया है.
डिगवाडीह सब स्टेशन में दैनिक मजदूरी में कार्यरत स्विच मेन विशाल देव को बर्खास्त करने का आदेश दे दिया गया है. वह प्रमोद पंडित कंपनी के अधीन कार्यरत था. घटना से विभाग के उच्च पदाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा, जिनके आदेशानुसार आगे की करवाई की जाएगी.
आलोक केरकेट्टा, एसडीओ, डिगवाडीह बिजली विभाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें