Advertisement
शॉर्ट सर्किट से दो दुकानों में लगी आग, 40 लाख का नुकसान
बोकारो : सेक्टर 08 सेक्टर मार्केट के प्लॉट बी 01 व बी 02 में मंगलवार को भीषण आग लगी. इससे पूरे मार्केट में अफरा-तफरी मच गयी. दो दुकानों को नुकसान हुआ. एक दुकान पूरी तरह जल कर राख हो गयी, जबकि दूसरी दुकान को भी काफी नुकसान पहुंचा है. कुल 40 लाख रुपये से अधिक […]
बोकारो : सेक्टर 08 सेक्टर मार्केट के प्लॉट बी 01 व बी 02 में मंगलवार को भीषण आग लगी. इससे पूरे मार्केट में अफरा-तफरी मच गयी. दो दुकानों को नुकसान हुआ. एक दुकान पूरी तरह जल कर राख हो गयी, जबकि दूसरी दुकान को भी काफी नुकसान पहुंचा है. कुल 40 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. घटना अपराह्न 3:30 बजे के आसपास हुई. जानकारी मिलने के 15 मिनट के अंदर ही बीएसएल का तीन व झारखंड सरकार का दो अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पा लिया.
कपड़ा दुकान की आग ने आटा मिल को लिया चपेट में : आग सबसे पहले सेक्टर मार्केट स्थित अमेरिकन लुक नामक कपड़े की दुकान में लगी. इसके फौरन बाद कमल फ्लावर मिल भी आग की चपेट में आ गया. देखते-देखते आग भयावह रूप लेने लगी. प्लॉट बी 1 व बी 2 के समानांतर प्लॉट में धुआं ने घेरा जमा लिया. इसके बाद फौरन बाद आसपास की दुकान को खाली कराया गया. गनिमत रही कि फायर ब्रिगेड की टीम सही समय से कमान संभाल लिया. बावजूद इसके 1.30 घंटा तक ब्रिगेड को आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी.
सब कुछ राख हो गया सर!
बोकारो : 2:30 बजे दुकान में ही थे. व्यवसाय किया. इसके बाद चार एमसीबी स्विच ऑफ किया, मेन स्विच भी काटा. 02:40 में दुकान बंद कर घर (दुकान के ऊपर ही) खाने के लिए गये. लगभग 3:30 बजे फोन आया कि दुकान से धुआं निकल रहा है. जब ताला खोला तो आग भीषण रूप ले चुकी थी. फौरन फायर ब्रिगेड को फोन किया. 15 मिनट के अंदर फायर ब्रिगेड की टीम आ गयी. लेकिन, सब कुछ राख हो गया सर! यह कहते हुए अमेरिकन लुक के संचालक त्रिभुवन नारायण सिंह की आंख डबडबा जाती है. वह सही ढंग से नुकसान के बारे में भी नहीं बता पाये.
हर पहलू का रखा गया ध्यान : आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड की टीम ने हर पहलू का ध्यान रखा. मसलन, दुकान के ऊपर के भवन की सुरक्षा के लिए एक अलग टीम तैनात की गयी. दुकान के अंदर धुआं की स्थिति से बचने के लिए पहले ऑक्सीजन मास्क के जरिये मुआयना लिया गया. सभी टीम एक साथ काम कर रही थी.
जुट गया पूरा सेक्टर मार्केट
मंगलवार को सेक्टर 08 की साप्ताहिक बंदी होती है. इस कारण ज्यादातर दुकान बंद थी. लेकिन, अगलगी की घटना की जानकारी मिलते ही सभी स्थानीय दुकानदार मार्केट पहुंचे. हर किसी ने अपने स्तर पर सहायता मुहैया करायी. चाहे फायर ब्रिगेड की पाइप सीधी करनी हो या एक दल की बात दूसरे दल तक पहुंचानी हो. व्यवसायी पीड़ितों को ढाढ़स बंधाते भी नजर आये. मार्केट के अध्यक्ष आरपी सिंह ने बताया : मार्केट में अगलगी की पहली घटना है.
जो बचा उसी को सहेजना होगा ना
आग की लपट कमल फ्लावर मिल तक पहुंची. दुकान का फ्रंट पूरी तरह से जल गया. लेकिन, अंदरखाने का सामान सुरक्षित रहा. दुकान के संचालक, मालकिन, सभी स्टाफ व अन्य सभी बचे सामान को बचाने की जद्दोजहद करते नजर आये. मिल के संचालक कमलेश कुमार ने बताया : जब तक कुछ समझ में आता, आग दुकान को घेर चुका था. फायर ब्रिगेड की तत्परता से कुछ बचाया जा सका. नुकसान का आकलन नहीं किया जा सकता. जो बचा है, उसी को सहेजना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement