बोकारो : भारत सरकार के रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत बोकारो के हवाई अड्डे से व्यावसायिक घरेलू उड़ान सेवा शुरू करने वाली है. इसी के तहत विस्तारीकरण कार्य का शिलान्यास करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास व भारत सरकार के केंद्रीय उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा शनिवार बोकारो आयेंगे. बोकारो हवाई अड्डा में शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस दौरान मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल पर पत्रकारों को संबोधित भी करेंगे. सीएम व केंद्रीय राज्य मंत्री 10.20 बजे सुबह बोकारो एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे.
डीसी-एसपी ने तैयारियों की ली जानकारी : इसकी तैयारी को लेकर शुक्रवार को बोकारो डीसी मृत्युंजय कुमार वर्णवाल की अगुआई में प्रशासन का पूरा अमला हवाई अड्डा पहुंच कर तैयारी की समीक्षा की. गौरतलब है कि बोकारो हवाई अड्डा से पहले 80 सीटर व्यावसायिक विमान उड़ान भरेगा. डीसी ने बताया : शनिवार को राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा एयरपोर्ट विस्तारीकरण का शिलान्यास करेंगे. मौके पर एसपी कार्तिक एस, डीसी के ओएसडी संदीप कुमार, चास एसडीओ सतीश चंद्रा, नगर विमानन विभाग, बीएसएल के अधिकारी मौजूद थे.
38.50 करोड़ की लागत से होगा बदलाव : वर्तमान एयरपोर्ट में आवश्यकतानुसार बदलाव करने की कार्रवाई शुरू हो रही है. 13 करोड़ की लागत से रनवे, 07 करोड़ रुपये कर लागत से बाउंड्रीवॉल आदि को दुरुस्त किया जायेगा. पैसेंजर लाउंज आदि के निर्माण में लगभग 13 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.
