चास : सुखदेव नगर निवासी नरोत्तम कुमार हालदार के दो खाता से साइबर अपराधियों ने 75 हजार रुपये उड़ा लिये. निजी कंपनी में काम करनेवाले श्री हालदार को चार अगस्त की शाम 8092622698 नंबर से फोन आया. साइबर अपराधियों ने अपने आप को बैंक का कर्मी बताते हुये श्री दास को केवाइसी अपडेट करने की समय सीमा समाप्त होने की बात कही.
बैंक खाता को चालू रखने के लिये उन्होंने एटीएम का नंबर मांगा. इस पर श्री हालदार ने अपने दोनों बैंक के एटीएम कार्ड का नंबर उन्हें बता दिया. लगभग आधा घंटे बाद उनके मोबाइल पर एसबीआइ खाता से 49999 रुपये निकासी का मैसेज आया. कुछ देर बाद ही बैंक ऑफ इंडिया के खाता से 24999 रुपये निकासी का मैसेज आया.
मामले को ले श्री हालदार पांच अगस्त को संबंधित बैंक पहुंचे, जहां उन्हें कर्मियों ने एटीएम के माध्यम से रुपये निकासी होने की बात कही. श्री हालदार ने इसकी लिखित सूचना सोमवार को चास थाना में दी. चास पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर साइबर अपराधियों की तलाश में जुट गयी है.
