8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोकारो में 25 दिसंबर से शुरू होगी हवाई सेवा

बोकारो : 25 दिसंबर 2018 बोकारो के लिए ऐतिहासिक दिन होगा. सरकार ने इस दिन से बोकारो में हवाई सेवा शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. बुधवार को एयरपोर्ट ऑथरिटी ऑफ इंडिया (एएआइ) की टीम ने बोकारो के हवाई पट्टी का निरीक्षण किया.बढ़ायी जायेगी रनवे की क्षमता: टीम में शामिल समरदीप ने बताया कि […]

बोकारो : 25 दिसंबर 2018 बोकारो के लिए ऐतिहासिक दिन होगा. सरकार ने इस दिन से बोकारो में हवाई सेवा शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. बुधवार को एयरपोर्ट ऑथरिटी ऑफ इंडिया (एएआइ) की टीम ने बोकारो के हवाई पट्टी का निरीक्षण किया.बढ़ायी जायेगी रनवे की क्षमता: टीम में शामिल समरदीप ने बताया कि हवाई पट्टी को 72 सीट वाले हवाई जहाज की क्षमता लायक बनाया जायेगा. इसके लिए एजेंसी को कार्य दिया गया है.
बताते चलें कि बीएसएल के एयरपोर्ट से आम लोगों के लिए हवाई सेवा के लिए बीएसएल व एएआइ के बीच अप्रैल माह में एमओयू हुआ था. इस दौरान बोकारो के डीडीसी रवि रंजन मिश्रा, अपर समाहर्ता जुगनू मिंज, एसडीओ चास सतीश चंद्र, डीएफओ पीआर नायडू, बीएसएल के उड्डयन विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.
25 दिसंबर को क्रिसमस के साथ- साथ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिन भी है. सरकार इस बात को ध्यान में रखते हुए हवाई सेवा शुरू करने की तिथि तय की है.
प्रथम चरण में एयरपोर्ट के परिसर से कटेंगें पेड़
निरीक्षण के बाद यह तय किया गया कि प्रथम चरण में वर्तमान एयरपोर्ट में लगे पेड़ पौधों को काटना होगा. डीएफओ पीआर नायडू व बीएएसएल मिलकर पेड़-पौधों को चिह्नित व गिनती करेंगे. उसके बाद पेड़ काटने के लिए आवेदन किया जायेगा. इस कार्य को लगभग दो हफ्ते में पूर्ण करने का लक्ष्य है. निरीक्षण के दौरान एयरपोर्ट को विकसित करने के लिए बुनियादी सुविधाओं पर चर्चा हुई. चहारदीवारी व रनवे निर्माण भी अगस्त माह में शुरू हो जायेगी. इसके पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास व केंद्रीय मंत्री जयंत सिंहा शिलान्यास करेंगे.
बिजली के साथ पानी का भी काटा गया अवैध कनेक्शन
वाहन पर गिरा विद्युत तार, बाल बाल बचा चालक, कसमार. कसमार प्रखंड के खैराचातर में बुधवार की शाम करीब 8 बजे एचटी तार टूटकर मैक्सिमो वाहन पर गिर गया. चालक बगदा निवासी ठाकुर महतो गांधी रोड मोड़ के पास अपनी गाड़ी खड़ी कर दवा खरीदने उतरा था. इस वजह से उसकी जान बच गयी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel