चास : चास नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 25 स्थित तेलीडीह साइड में बसे पुनर्वासित 50 विस्थापित परिवारों को उनकी जमीन का मालिकाना हक दिया गया. डीपीएलआर की ओर से जारी आवंटित भूमि का पर्चा रविवार को वार्ड 25 के पार्षद किशुनलाल गोप ने सभी विस्थापितों को नेहाल मोड़ स्थित अपने कार्यालय में बुलाकर वितरण किया. विस्थापितों को अपनी जमीन का मालिकाना हक पाने पर खुशी जाहिर की. पार्षद ने बताया कि तेलीडीह साइड विस्थापित पुनर्वास क्षेत्र हैं.
यहां की जमीन पर बीएसएल प्रबंधन की ओर से विस्थापितों को बसाया गया था, लेकिन उन्हें जमीन का पर्चा नहीं मिला था. इस कारण उन्हें को प्रधानमंत्री आवास का लाभ नहीं मिल रहा था. निगम की ओर से ऐसे परिवारों को पीएम आवास का लाभ देने के लिये डीपीएलआर को पत्राचार किया गया था. बताया कि पर्चा नहीं होने से बिजली कनेक्शन, आय, आवासीय, जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिये भी परेशानी का सामना करना पड़ता था.
डीपीएलआर की ओर से बाकी विस्थापितों का भी सर्वे किया जा रहा है. शीघ्र ही बाकी लोगों को भी उनकी जमीन का पर्चा दे दिया जायेगा. मौके पर वनमाली गोप, नकुल सिंह, सुनील कुमार गोप, भक्तिपद गोप, गुहीराम गोप, गुरुपद गोप, सहदेव गोप, अर्जुन रजवार, गुही गोप, झगड़ू गोप, जयनारायण गोप, संतोष मंडल आदि मौजूद थे.
इन्हें मिला जमीन का पर्चा : जानकी तुरी, भरत तुरी, बेलनी देवी, सुषमा देवी, अलटु तुरी, सुरेंद्र तुरी, मोहिनी देवी, मनोज, जीमा तुरी, बम शंकर तुरी, बिंदा देवी, सुभाष सिंह, कमला देवी, गोराचांद गोप, सहदेव गोप, प्रमीला देवी, चंदा देवी, शिबू गोप, चिंतु रजवार, मोहन गोप, दुलाली देवी, भोला गोप, राखो तुरी, आनंद सिंह, विद्याधर सिंह, मनोज कुमार सिंह, सुभाष दास, वासुदेव सिंह, राजेश सिंह, नागेश्वर सिंह, जनार्दन सिंह, प्रभा देवी आदि.