बोकारो : नदी बचायें, पेड़ लगायें, आइये भविष्य को सुरक्षित बनायें… इसी थीम के साथ बोकारो में 30 हजार पौधे लगाये गये. आयोजन नदी महोत्सव सह वृहद पौध रोपण अभियान के तहत किया गया. वन, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन विभाग का कार्यक्रम राधागांव-बनसिमली में हुआ. बतौर मुख्य अतिथि भू-राजस्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कार्यक्रम की शुरुआत की. जिला वन पदाधिकारी पीआर नायडू समेत विभिन्न विभाग के अधिकारी मौजूद थे.
श्री बाउरी ने कहा : पर्यावरण की सुरक्षा हमसब की जिम्मेवारी है. इसके लिए किसी विशेष दिन का इंतजार नहीं करना चाहिए. हर दिन पर्यावरण की सुरक्षा कैसे करें. यह सोचने की जरूरत है. वन महोत्सव जैसे अभियान लोगों को जागरूक करने के लिए है. लोग इस अभियान से जुड़ें और लगातार अभियान को जीवन में उतारें. पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पौध रोपण के साथ-साथ साफ-सफाई जरूरी है. प्लास्टिक के अधिक प्रयोग से भी पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है. पौध रोपण कर गरगा को बचाने का संकल्प लिया गया.
रोटरी क्लब ऑफ मिडटाउन कपल्स ने लगाया 5100 पौधे
बोकारो. रोटरी क्लब आॅफ मिडटाउन कपल्स ने सोमवार को रोटरी नव वर्ष की शुरुआत श्री अयप्पा विद्यालय से की. शुरुआत जिला मंडलाध्यक्ष डीजी कुमार प्रसाद सिन्हा ने विद्यालय प्रांगण में पौध रोपण से किया. कहा : स्वच्छ पर्यावरण से ही हम जीवन की कल्पना कर सकते हैं. अंधाधूंध पेड़ों की कटाई से ही असंतुलित पर्यावरण हमारे सामने हैं, जो हमें नुकसान पहुंचा रहे हैं. असहनीय गरमी, ठंड, बरसात, भू-स्खलन आदि बिगड़ते पर्यावरण का ही उदाहरण है. असमय ही जीवन को नुकसान पहुंचा रहा है. विद्यालय परिसर में नीम व आंवला के 60 पौधे लगाये गये. क्लब ने वन विभाग के साथ बनिसमली गांव के समीप 5100 पौधों का रोपण कराया.
कपल्स ने लिया पौधरोपण कर पर्यावरण बचाने का संकल्प
नये अध्यक्ष साजन कपूर व नये सचिव सुशांत शर्मा ने कहा : पिछले चार वर्षों से मिडटाउन कपल्स बोकारो व आसपास के क्षेत्रों में पौध रोपण कर पर्यावरण को बचाने का काम कर रही है. सदस्यों ने अधिक से अधिक पौध रोपण कर पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया. नये कोषाध्यक्ष अमीषा अग्रवाल ने विश्व में पर्यावरण को नुकसान के कारण प्राकृतिक आपदाओं पर ध्यान दिलाया. कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटेरियन रंजन गुप्ता, प्रगति रानी, शिव अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष अनूप अग्रवाल, अनुपम गर्ग, मिनी कपूर, मनीष केजरीवाल, कविता, राजश्री, अमित, शोभा, दिव्या जोर सहित विद्यालय परिवार के सदस्य मौजूद थे.
दी पेंटीकॉस्टल एसेंबली स्कूल
बोकारो. वन विभाग की ओर से सोमवार को आयोजित वन महोत्सव में सोमवार को दी पेंटीकॉस्टल एसेंबली स्कूल के निदेशक, प्राचार्या, शिक्षक-शिक्षिकाएं व विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. विद्यालय की ओर से राधा गांव के समीप गरगा नदी के किनारे पौध रोपण अभियान चलाया गाय. इस दौरान विभिन्न प्रजाति के पौधों को दर्जनों की संख्या में लगाया गया. निदेशक डॉ डीएन प्रसाद व प्राचार्या रीता प्रसाद ने कहा : स्वच्छ पर्यावरण ही हमारे जीवन का आधार है. मौके पर विद्यालय के कक्षा दसवीं के विद्यार्थी व शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे.
स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान
बोकारो. स्वास्थ्य व पर्यावरण संरक्षण संस्थान की ओर से सोमवार को सेक्टर तीन में पौध रोपण अभियान चलाया गया. शुरुआत संस्थान पदाधिकारियों ने पौध रोपण से किया. मौके पर शशि भूषण ओझा मुकुल, अनीता ओझा, रीता महतो, स्मिता देवी, महालक्ष्मी, सुषमा, रूपा, नीता, अभय गोलू, राहुल पांडेय, अप्पू आदि मौजूद थे.