11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टोर कीपर निलंबित, उपाधीक्षक पर कार्रवाई करने का िदया िनर्देश

चास : झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने रविवार को अनुमंडल अस्पताल चास का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में भारी मात्रा में एक्सपायरी दवा मिलने पर स्टोर कीपर प्रकाश कुमार को निलंबित करने का आदेश दिया. साथ ही अस्पताल अधीक्षक डॉ एके चौधरी पर कार्रवाई करने की बात कही है. मंत्री के […]

चास : झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने रविवार को अनुमंडल अस्पताल चास का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में भारी मात्रा में एक्सपायरी दवा मिलने पर स्टोर कीपर प्रकाश कुमार को निलंबित करने का आदेश दिया. साथ ही अस्पताल अधीक्षक डॉ एके चौधरी पर कार्रवाई करने की बात कही है. मंत्री के अचानक अनुमंडल अस्पताल पहुंचने पर स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया.
मंत्री श्री चंद्रवंशी अस्पताल पहुंच सीधे स्टोर में पहुंचे और दवाओं की जांच की. इसमें डी-टेन स्लाइन 10 से 15 पेटी, गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली विटामिन सी की सिरप 16 पेटी, एंटीबायोटिक दवा 700 पीस एक्सपायर मिली. इससे मंत्री आक्रोशित हो गये. इस दौरान मौजूद चिकित्सकों को जमकर फटकार लगायी. साथ ही कार्य संस्कृति में सुधार लाने का निर्देश दिया. इसके बाद स्टोर रूम को सील कर दिया गया. स्टोर रूम में अक्तूबर 2016 की एक्सपायरी दवा पायी गयी है.
उपनिदेशक हजारीबाग ने की दवाओं का जांच : मंत्री श्री चंद्रवंशी ने स्वास्थ्य सचिव निधि खरे को दूरभाष पर चास अनुमंडल अस्पताल में मिली एक्सपायरी दवाओं की जांच कराने का निर्देश दिया. मंत्री के आदेश पर उपनिदेशक हजारीबाग के डॉ विजय शंकर दास देर शाम चास अनुमंडल अस्पताल पहुंचे और स्टोर में पड़ी सभी दवाओं की जांच किया. पूछने पर कि जांच में क्या मिला, उपनिदेशक से कहा : रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की जा सकती है. इसकी रिपोर्ट राज्य सरकार को शीघ्र दे दी जायेगी. जांच के दौरान बोकारो सिविल सर्जन डॉ सोवान मुर्मू सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहें.
गरीबों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं होने देंगे : मंत्री
मंत्री श्री चंद्रवंशी ने अनुमंडल अस्पताल में निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातची की. कहा : सरकारी अस्पताल में गरीबों के इलाज के लिए दवा भेजी जाती है. लेकिन लापरवाह कर्मियों के कारण दवा एक्सपायर हो गयी. जरूरतमंदों को दवा का लाभ भी नहीं मिला और सरकारी राशि का भी दुरुपयोग हुआ. उन्होंने कहा : जांच में 2016 की एक्सपायरी दवा मिली है.
इस मामले में स्टोर कीपर को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया है. साथ ही अस्पताल अधीक्षक पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि स्टोर में मिली एक्सपायरी दवा की जांच कराने का निर्देश दिया गया है. जांच में गड़बड़ी पायी गयी तो कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें