10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लुगू पहाड़ी के जंगल में मिला हथियार का जखीरा

बोकारो : जिले की प्रभारी एसपी निधि द्विवेदी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सीआरपीएफ व जिला पुलिस की टीम ने मंगलवार को जगेश्वर बिहार थाना क्षेत्र के लुगू पहाड़ के जंगल में सर्च अभियान चलाया. इस दौरान भाकपा माओवादी प्रतिबंधित नक्सली संगठन द्वारा छुपा कर रखा गया भारी मात्रा में हथियार मिले हैं. […]

बोकारो : जिले की प्रभारी एसपी निधि द्विवेदी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सीआरपीएफ व जिला पुलिस की टीम ने मंगलवार को जगेश्वर बिहार थाना क्षेत्र के लुगू पहाड़ के जंगल में सर्च अभियान चलाया. इस दौरान भाकपा माओवादी प्रतिबंधित नक्सली संगठन द्वारा छुपा कर रखा गया भारी मात्रा में हथियार मिले हैं.
इसके बाद प्रभारी एसपी ने कैंप दो स्थित अपने कार्यालय पक्ष में पत्रकारों को जानकारी दी. एसपी ने बताया उक्त हथियार पुलिस बल पर हमला करने व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने लुगू पहाड़ी के जंगल में छिपाकर रखा था. सर्च अभियान में बोकारो पुलिस की स्पेशल एक्शन टीम व सीआरपीएफ 26 बटालियन के अधिकारी व जवान शामिल थे.
ये हथियार मिले : 315 राइफल दो पीस मैगजीन के साथ, वायरलेस सेट व चार्जर 47 पीस, जिलेटिन स्टिक 28 पीस, नन इलेक्तिट्रकल डेटोनेटर 47 पीस, पेंसिल चार्जर पांच पीस, कंट्री मेड हैंड ग्रेनेड एक पीस, सेफ्टी पिन एक पीस, प्लास्टिक पाउच 200 पीस, नक्सली साहित्य 88 पीस, उच्च क्षमता वाला 36 नंबर हैंडग्रेनेड दो पीस, स्क्रू ड्राइवर एक पीस, स्टील ट्रंक एक पीस, 27 नंबर नन इलेक्तिट्रकल डेटोनेटर 6 पीस, कोर्ड टैक्स वायर 2 मीटर, स्टिकर 86 पीस, स्टीकर स्प्रिंग 5 पीस, डेटोनेटर सॉकेट 3 पीस, ऑयल किट 2 पीस, ग्रीन यूनिफार्म वन पीस स्टील ट्रंक वन पीस,
अभियान में शामिल अधिकारी : निधि द्विवेदी, एसपी, बोकारो, सीआरपीएफ 26 बटालियन के कमांडेंट अखिलेश कुमार सिंह, एसडीपीओ बेरमो सुभाष चंद्र जाट, एएसपी अभियान संजय कुमार, उप समादेष्टा सीआरपीएफ 26 बटालियन रहवान सिद्धार्थ गौतम.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें