शर्मनाक. सेक्टर आठ ए स्थित आवास में महिला कराती है धंधा
Advertisement
रोजगार का झांसा दे करायी वेश्यावृत्ति
शर्मनाक. सेक्टर आठ ए स्थित आवास में महिला कराती है धंधा दवा खिला कर होता था लड़की का यौन शोषण एजेंट महिला अब दूसरे से कराती है वेश्यावृत्ति बोकारो : 17 एक वर्षीय लड़की को पढ़ाने-लिखाने व काम दिलाने का झांसा देकर एक महिला ने उससे वेश्यावृत्ति करायी. वेश्यावृत्ति के दौरान गर्भवती होने पर सात […]
दवा खिला कर होता था लड़की का यौन शोषण
एजेंट महिला अब दूसरे से कराती है वेश्यावृत्ति
बोकारो : 17 एक वर्षीय लड़की को पढ़ाने-लिखाने व काम दिलाने का झांसा देकर एक महिला ने उससे वेश्यावृत्ति करायी. वेश्यावृत्ति के दौरान गर्भवती होने पर सात माह के गर्भ को गिराने की कोशिश भी हुई. चिकित्सक ने गर्भ गिराने से मना कर दिया तो उसके जने बच्चे को बेच दिया गया. यह शिकायत लेकर शुक्रवार को पीड़िता और उसकी माता महिला थाना पहुंची. उन्होंने महिला थानेदार को अपना दुखड़ा सुनाते हुए अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. महिला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी महिला सेक्टर आठ ए, आवास संख्या 1059 निवासी महिला उषा देवी व फुसरो के जारंगडीह निवासी ताहिद हुसैन को हिरासत में लिया है.
कमजोर आर्थिक स्थिति का उठाया फायदा : पीड़िता ने बताया : उसके घर की स्थिति ठीक नहीं है. इसका पता लगा महिला जनवरी 2017 में सेक्टर 8 ए निवासी उसके घर आयी. महिला ने उससे और उसकी मां से बातचीत कर कहा कि वह लड़की को अपने साथ रखकर उसे पढ़ायेगी और ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण दिलायेगी. इसके बदले उसे घरेलू काम करने होंगे. इसके एवज में उसे दो हजार रुपये भी मिलेंगे. जनवरी से ही किशोरी महिला के सेक्टर 8 ए स्थित आवास में रहने लगी.
दस दिनों तक उसे ठीक से रखा गया. घर में सिर्फ घर का काम कराया जाता था.
नींद की गोली खिला करायी वेश्यावृत्ति : 10 दिनों बाद महिला ने किशोरी से उसके बहुत कमजोर हो़ने की बात कही. विटामिन के नाम पर दवा दी. दवा खाने के बाद उसे नींद आने लगी. वह पास वाले कमरे में जाकर लेट गयी. कुछ देर के बाद फुसरो का 50 वर्षीय व्यक्ति उसके कमरे में दाखिल हुआ और उसने बताया कि उसके साथ यौन संबंध स्थापित करने के लिए उसने महिला को पैसा दिया है. इसके बाद किशोरी ने महिला का विरोध किया. महिला ने डांट-डपट की और धमकी देकर उसे चुप करा दिया. इसके बाद उक्त व्यक्ति का लड़की के साथ जबरन यौन संबंध स्थापित करने का सिलसिला चल पड़ा. विरोध करने पर महिला व उक्त व्यक्ति किशोरी को तलवार दिखा कर जान मारने की धमकी देते थे.
हर दिन दो-चार ग्राहक आते थे
इसके बाद प्रतिदिन महिला दो चार आदमी से पैसे लेकर युवती से वेश्यावृत्ति कराने लगी. ग्राहक के आने के पहले महिला खाना या अन्य किसी चीज में नींद की गोली मिलाकर खिला देती थी. दो माह बाद लड़की को अपने गर्भवती होने का पता चला. बाद में उसे को-ऑपरेटिव कॉलोनी स्थित एक महिला चिकित्सक के पास गर्भपात के लिए ले जाया गया. चिकित्सक ने सात माह का गर्भ होने का खुलासा करते हुए बच्चा गिराने से मना कर दिया.
पीड़िता की जनी बच्ची को बेच दिया
नौ माह बाद गत 19 फरवरी को लड़की ने एक स्वस्थ बच्ची को चास स्थित एक नर्सिंग होम में जन्म दिया. उसकी माता को भी घटना की जानकारी मिली. उसके पिता को इससे अनभिज्ञ रखा गया. नवजात बच्ची को महिला ने अपने पास रख लिया. पीड़िता का आरोप है कि महिला ने उसकी बच्ची को बेच दिया है. बच्ची के जन्म के बाद से पीड़िता अब अपनी मां के साथ रह रही है. उसने कहा कि जब वह सात माह की गर्भवती थी तो उक्त महिला एक दूसरी युवती को अपने घर लेकर आयी. अब उससे भी वेश्यावृत्ति कराती है. लोकलाज के भय से पीड़िता और उसकी माता ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को देर से दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement