18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जया को आइओसीएल व उषा पेट्रोल पंप ने किया सम्मानित

बोकारो : सीआइएससीइ बारहवीं बोर्ड में 91 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली जया कुमारी को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन व उषा पेट्रोल पंप ने सम्मानित किया. 5001 रुपया की सहयोग राशि आगे की पढ़ाई के लिए दिया गया. जया के पिता धनंजय कुमार उषा पेट्रोल पंप में फ्यूल मैन का काम करते हैं. जया संत जेवियर्स […]

बोकारो : सीआइएससीइ बारहवीं बोर्ड में 91 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली जया कुमारी को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन व उषा पेट्रोल पंप ने सम्मानित किया. 5001 रुपया की सहयोग राशि आगे की पढ़ाई के लिए दिया गया. जया के पिता धनंजय कुमार उषा पेट्रोल पंप में फ्यूल मैन का काम करते हैं. जया संत जेवियर्स स्कूल-01 में थर्ड टॉपर बनी है. आइओसीएल धनबाद मंडल के डीजीएम मानिक विश्वास ने कहा : प्रतिभा विकट परिस्थिति में भी अपनी पहचान बनाये रखती है. डीलर उत्पल मुखर्जी ने कहा : कठिन परिश्रम के सहारे जया ने सफलता हासिल की है. धनंजय कुमार ने बेटी को सदैव प्रोत्साहित किया है. संत जेवियर्स के प्राचार्य साजू बास्टियन ने कहा : जया एकाग्र होकर पढ़ाई करती थी. घरेलू परिस्थिति को कभी बहाना नहीं बनाया. मौके पर ज्ञानेश प्रसाद, सतीश, सचिन, कुमार अमरदीप, आशिक केडिया, नूपूर मुखर्जी, उषा कुमार, मनोरंजन कुमार, चेतन हेंब्रम, एसएन रमन, समेत कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें