21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटी की शादी के 6.35 लाख छीन भागे बदमाश

सिटी सेंटर . बैंकों के सामने मंडरा रहे चोर-लुटेरे, दिनदहाड़े दो वारदात से खौफ बोकारो : सिटी सेंटर के अलग-अलग इलाके में सोमवार को झपटमारी व चोरी की दो घटनाएं हुई़ दोनों घटना में दो बैंक उपभोक्ताआें को 7.20 लाख रुपये की चपत लगी है. सिटी सेंटर के प्लॉट संख्या ए-09 निवासी ललन सिंह के […]

सिटी सेंटर . बैंकों के सामने मंडरा रहे चोर-लुटेरे, दिनदहाड़े दो वारदात से खौफ
बोकारो : सिटी सेंटर के अलग-अलग इलाके में सोमवार को झपटमारी व चोरी की दो घटनाएं हुई़ दोनों घटना में दो बैंक उपभोक्ताआें को 7.20 लाख रुपये की चपत लगी है.
सिटी सेंटर के प्लॉट संख्या ए-09 निवासी ललन सिंह के पुत्र से पंजाब नेशनल बैंक मुख्य शाखा के निकट बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मार कर 6.35 लाख रुपया छीन लिया़ दूसरी घटना सेक्टर दो डी, आवास संख्या 01-050 निवासी मो सलाउद्यीन आजाद के साथ हुई है़ मो आजाद बैंक से रुपया निकाल कर अपनी पंक्चर बाइक सिटी सेंटर के एलआइसी मोड़ के पास बनवा रहे थे़
इसी दौरान 85 हजार रुपया से भरा उनका बैग लेकर बदमाश चंपत हो गये़ मो आजाद को घटना की भनक तक नहीं मिली़ सूचना पाकर सिटी डीएसपी अजय कुमार, सेक्टर छह थानेदार विपिन कुमार व सेक्टर चार थाना पुलिस मौके पर पहुंची़ पुलिस ने बैंक व बैंक के बाहर विभिन्न दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज की जांच की, लेकिन अपराधियों को पकड़ने या पहचान करने में कोई सफलता नहीं मिली़
काले रंग की पल्सर पर सवार थे अपराधी
घटना के शिकार सिटी सेंटर के प्लॉट संख्या ए-09 निवासी ललन सिंह ने बताया : उनकी पुत्री की शादी के लिए पैसा रखा था. शादी की खरीदारी के लिए अपने पुत्र राघवेंद्र सिंह के साथ अपराह्न साढ़े तीन बजे पंजाब नेशनल बैंक से 6.35 लाख रुपया निकाला़ रुपये एक बैग में रखकर पुत्र को पकड़ा दिया.
इसके बाद दाेनों अपनी कार की तरफ जा रहे थे. दोनों जैसे ही बीच सड़क पर पहुंचे, अचानक एक काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार दो बदमाश कोजी स्वीट्स की तरफ से आये. राघवेंद्र के हाथ में मौजूद रुपया से भरा बैग झपट्टा मारकर छीन लिया और गांधी चौक के रास्ते भागने लगे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें