Advertisement
साड़ी के फंदे से लटकी मिली महिला की लाश
पेटरवार : पेटरवार थाना क्षेत्र के मायापुर पंचायत अंतर्गत घिरीदाग ग्राम के टोला पोंडरा टांड़ की एक आदिवासी महिला की लाश पेड़ पर साड़ी के फंदे से झूलती हुई मिली. मामले में मृतका के भाई ने पेटरवार पुलिस को एक आवेदन देकर अपनी बहन रूपाली देवी (30 वर्ष) की हत्या करने का आरोप लगाया है. […]
पेटरवार : पेटरवार थाना क्षेत्र के मायापुर पंचायत अंतर्गत घिरीदाग ग्राम के टोला पोंडरा टांड़ की एक आदिवासी महिला की लाश पेड़ पर साड़ी के फंदे से झूलती हुई मिली. मामले में मृतका के भाई ने पेटरवार पुलिस को एक आवेदन देकर अपनी बहन रूपाली देवी (30 वर्ष) की हत्या करने का आरोप लगाया है. पेटरवार पुलिस ने मृतका के पति राम देवाल मांझी को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल चास भेज दिया है.
क्या है मामला : इसी थाना क्षेत्र के चापी पंचायत के बड़की टांड़ निवासी स्व पुरण मांझी की पुत्री रूपाली देवी की शादी 12 वर्ष पूर्व इसी थाना क्षेत्र के मायापुर पंचायत अंतर्गत घिरी दाग ग्राम के टोला पोंडरा टांड निवासी जगरनाथ मांझी के पुत्र राम देवाल मांझी के साथ हुई थी. मृतका के भाइ लुददु चौड़े ने बताया : शादी के बाद से उसके जीजा हमेशा बहन के साथ मार पीट करते थे. बीती रात भी बहन के साथ मार पीट की गयी और उसकी हत्या कर घर के बगल में स्थित एक कटहल के पेड़ में उसकी साड़ी का फंदा बनाकर लटका दिया. ग्रामीणों के अनुसार मृतका की एक छोटी बच्ची भी है. पति और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर हमेशा लड़ाई होती रहती थी. घटना की जानकारी पाकर मायापुर पंचायत के मुखिया सुधमणि देवी के प्रतिनिधि व जय बास्के, चापी पंचायत के मुखिया श्रीराम हेंब्रम, पेटरवार पुलिस और ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी प्राप्त की.
एक साल पूर्व जेल से छूटा था देवाल
पत्नी के रहते हुए देवाल मांझी एक अन्य लड़की को रखना चाह रहा था. इस कारण मृतका के मायके वालों ने मृतका के पति राम देवाल मांझी के ऊपर एक मुकदमा कर दिया था. वह चार वर्षों तक तेनुघाट जेल में रहा. बाद में मृतका के मायके वालों ने एक साल पूर्व उसकी जमानत करवाई थी. उसके बावजूद वह रूपाली देवी के साथ हमेशा मार पीट करता था. बहरहाल मामला जो भी हो, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मालूम चल पायेगा कि मृतका ने आत्महत्या की या उसकी हत्या की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement