यूपीएससी रिजल्ट. हैदराबाद के अनुदीप दुरिशेट्टी हैं देश में टॉपर
Advertisement
गोमिया के अभिलाष को 44वां रैंक
यूपीएससी रिजल्ट. हैदराबाद के अनुदीप दुरिशेट्टी हैं देश में टॉपर बोकारो : यूपीएससी ने वर्ष 2017 में हुई सिविल सर्विसेज परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. हैदराबाद के अनुदीप दुरिशेट्टी ने देश भर में पहला स्थान प्राप्त किया है. वह साल 2011 में बिट्स पिलानी से ग्रैजुएट हैं. 2013 के इनका 790वां रैंक था. […]
बोकारो : यूपीएससी ने वर्ष 2017 में हुई सिविल सर्विसेज परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. हैदराबाद के अनुदीप दुरिशेट्टी ने देश भर में पहला स्थान प्राप्त किया है. वह साल 2011 में बिट्स पिलानी से ग्रैजुएट हैं. 2013 के इनका 790वां रैंक था. गोमिया के अभिलाष वर्णवाल को देश में 44वां रैंक मिला है. अभिलाष के पिता अशोक वर्णवाल टीटीपीएस ललपनिया में अभियंता हैं. मां का नाम रेखा अग्रवाल है. अभिलाष ने 2016 की यूपीएससी में 272वां रैंक लाया था. अभी वह असम में इंडियन ऑयल में अभियंता हैं.
इन्होंने 2016 आइआरएस (इंडियन रेवन्यू) सर्विसेस की परीक्षा पास की. अभिलाष ने अपनी स्कूलिंग डीएवी ललपनिया से की. 12वीं डीपीएस बोकारो से की. चिन्मया बोकारो के स्टूडेंट रहे योगेश गौतम को 172वां रैंक मिला है. योगेश ने आइएसएम धनबाद से इंजीनियरिंग पास की है. देश में दूसरे नंबर पर अनु कुमारी और तीसरे स्थान पर सचिन गुप्ता रहे.
रांची के सागर स्टेट टॉपर : अब तक मिली सूचना के अनुसार, रांची के डोरंडा निवासी सागर कुमार को 13वां रैंक मिला है. सागर स्टेट टॉपर बने हैं. रांची के अभिजीत सिन्हा ने देश भर में 19वां रैंक लाया है. पिस्का मोड़ निवासी मयंक मनीष ने 214वां रैंक हासिल किया है. वहीं श्रेया वत्स को 343वां रैंक मिला है.
मेरिट लिस्ट में
कुल 990 नाम
476 जनरल
275 ओबीसी
165 एससी
74 एसटी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement