25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बोकारो : स्वच्छता से मलेरिया फ्री जोन बनेगा बोकारो

बोकारो : कैंप दो स्थित सदर अस्पताल प्रांगण में बुधवार को विश्व मलेरिया दिवस पर गोष्ठी हुई. उद्घाटन मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष सुषमा देवी, विधायक प्रतिनिधि संजय त्यागी, सदर डीएस डॉ अर्जुन प्रसाद, डीटीओ डॉ बीपी गुप्ता, डीएमओ एके पोद्दार, ब्रिम्बस पारा मेडिकल संस्थान के प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर एसएन सिन्हा, महामारी नियंत्रण विशेषज्ञ पवन श्रीवास्तव ने […]

बोकारो : कैंप दो स्थित सदर अस्पताल प्रांगण में बुधवार को विश्व मलेरिया दिवस पर गोष्ठी हुई. उद्घाटन मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष सुषमा देवी, विधायक प्रतिनिधि संजय त्यागी, सदर डीएस डॉ अर्जुन प्रसाद, डीटीओ डॉ बीपी गुप्ता, डीएमओ एके पोद्दार, ब्रिम्बस पारा मेडिकल संस्थान के प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर एसएन सिन्हा, महामारी नियंत्रण विशेषज्ञ पवन श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया.
जिप अध्यक्ष ने कहा : विभाग बोकारो को मलेरिया मुक्त क्षेत्र बनाये. साथ ही आम लोगों को जागरूक करे. जागरूकता के अभाव में आम जनता मलेरिया बुखार को भी सामान्य बुखार मान कर खुद ही उपचार करने लगती है. ऐसे में स्थिति घातक हो जाती है. मलेरिया विभाग ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ शहरी क्षेत्र में भी समय-समय पर कैंप लगाये. लोगों से मिले. मलेरिया से बचने के सुझाव दे. डॉ प्रसाद व श्री सिन्हा ने कहा : जागरूकता से ही मलेरिया को नियंत्रण में किया जा सकता है. ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई की कमी है. ऐसे में मच्छर पनपते हैं. ऐसी जगहों पर विभाग की ओर से कैंप लगाया जाये. इलाज के साथ-साथ साफ-सफाई के बारे में जानकारी दी जाये.
सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोग बुखार होने की स्थिति में अस्पताल आना नहीं चाहते हैं. जब अस्पताल आते हैं, तो बहुत देर हो चुकी होती है. बीमार को स्वस्थ होने में देर लगता है. मौके पर मनीष कुमार, नीरा सिंह, सोहर साव, प्रिया मुखर्जी सहित दर्जनों प्रशिक्षु विद्यार्थी मौजूद थे. इससे पूर्व विभाग की ओर से जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली को हरी झंडी दिखा कर बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने रवाना किया. विधायक श्री नारायण ने लोगों में मच्छरदानी बांटी. लोगों को मलेरिया से बचने की सलाह दी.
बेहतर प्रदर्शन करने पर हुए सम्मानित
बोकारो. स्वास्थ्य विभाग ने बेहतर काम करने के लिए नावाडीह की सहिया बालिका देवी व एमपीडब्लू जय प्रकाश, गोमिया की सहिया गायत्री देवी व एमपीडब्लू रंजीत रजक, बेरमो की सहिया निरीया देवी व एमपीडब्लू अवध किशोर, पेटरवार की सहिया किरण देवी व एमपीडब्लू राम प्रसाद महतो, चास की सहिया पिंकी देवी व एमपीडब्लू शंकर गोप, चंदनकियारी की सहिया सुलेखा देवी व एमपीडब्लू नकुल कुमार महतो, कसमार की सहिया लीलावती देवी व एमपीडब्लू प्रवीर कुमार मल्लिक, जरिडीह की सहिया प्रमिला देवी व एमपीडब्लू विनोद कुमार को सम्मानित किया गया. फाइलेरिया अभियान के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाली ब्रिम्बस पारा मेडिकल संस्थान की प्रशिक्षु प्रिया मुखर्जी व स्काउट एंड गाइड कैडेट शीत रंजन कुमार केसरी का सम्मान प्रदान किया गया.
भोजुडीह में मलेरिया को लेकर चला जागरूकता अभियान
चंदनकियारी : विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर बुधवार को चंदनकियारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से भोजूडीह क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान मलेरिया की रोकथाम के बारे में जानकारी दी गयी. कहा गया कि मलेरिया से संबंधित जांच व दवाई सरकारी अस्पतालों में मुफ्त उपलब्ध है.
स्वास्थ्य से संबंधित कोई समस्या होने पर 104 नंबर डायल कर मुफ्त सलाह ले सकते हैं. मौके पर चंदनकियारी सीएचसी प्रभारी चिकित्सक डॉ श्रीनाथ, पंकज, एमपीडब्ल्यू, एएनएम, सहिया, सेविका समेत सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें