Advertisement
बोकारो : सवारी गाड़ी और टाटा इंडिगो सीएस में टक्कर
कसमार : पेटरवार थाना क्षेत्र के उत्तासारा ग्राम स्थित बाबा ढाबा नामक होटल के पास जीओ सवारी गाड़ी और टाटा इंडिगो सीएस के बीच सीधी टक्कर हो गयी. रामगढ़-बोकारो राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 23 पर हुई दुर्घटना में सवारी गाड़ी पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं मृतक की पत्नी सहित चार महिलाएं […]
कसमार : पेटरवार थाना क्षेत्र के उत्तासारा ग्राम स्थित बाबा ढाबा नामक होटल के पास जीओ सवारी गाड़ी और टाटा इंडिगो सीएस के बीच सीधी टक्कर हो गयी. रामगढ़-बोकारो राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 23 पर हुई दुर्घटना में सवारी गाड़ी पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं मृतक की पत्नी सहित चार महिलाएं जख्मी हो गयीं.
घटना की सूचना पाकर पेटरवार पुलिस पहुंची और घायलों को पेटरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया़ घटना के संबंध में बताया जाता है कि जीओ नामक सवारी गाड़ी संख्या जेएच 09 आर 6783 पेटरवार से जैनामोड़ की ओर जा रही थी. विपरीत दिशा से आ रही टाटा इंडिगो सीएस कार संख्या जेएच 09 के 2851 में सीधी टक्कर हो गयी़ कसमार के मोचरो ग्राम निवासी प्यारे मोहम्मद 70 वर्ष की मौत घटना स्थल पर हो गयी़ मृतक की पत्नी हबीबुन बीबी 65 वर्ष, कसमार निवासी देवकी देवी 40 वर्ष, मोहलीडीह ग्राम निवासी कोशिला देवी 40 वर्ष व पेटरवार के रुकाम ग्राम निवासी 40 वर्ष घायल हो गये़ गंभीर रूप से घायल हबीबुन बीबी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement