13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो : ग्राम स्वराज अभियान : चाकुलिया में मना स्वच्छता दिवस

चाकुलिया मध्य विद्यालय से निकली प्रभात फेरी बोकारो : ग्राम स्वराज अभियान के तहत बुधवार को चाकुलिया गांव में स्वच्छ भारत दिवस मनाया गया. अनुमंडल पदाधिकारी सतीश चंद्रा की उपस्थिति में चाकुलिया मध्य विद्यालय से प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी के दौरान छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता संबंधी नारे लगाये. अनुमंडल पदाधिकारी ने मुखिया व स्वच्छता […]

चाकुलिया मध्य विद्यालय से निकली प्रभात फेरी
बोकारो : ग्राम स्वराज अभियान के तहत बुधवार को चाकुलिया गांव में स्वच्छ भारत दिवस मनाया गया. अनुमंडल पदाधिकारी सतीश चंद्रा की उपस्थिति में चाकुलिया मध्य विद्यालय से प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी के दौरान छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता संबंधी नारे लगाये.
अनुमंडल पदाधिकारी ने मुखिया व स्वच्छता प्रखंड कोऑर्डिनेटर को शौचालय का काम जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. इसके अलावा शिक्षकों को सही समय पर विद्यालय आने को कहा. पिंड्राजोरा युवा मंडल राजाराम सिंह ने चाकुलिया से भागा बाजार तक बन रहे आरयू रोड में अनियमितता की शिकायत की. मौके पर मुखिया रामनवमी रजवार, स्वच्छता प्रखंड को-ऑर्डिनेटर पंकज कुमार पांडेय, बीएफटी इंजीनियर रमेश चंद्र सिंह, वार्ड सदस्य भीम लाल साहू, प्रधानाध्यापक रंजीत पासवान, शैलेश कुमार सिंह, मनोज उरांव, मंटू रजवार, कविता देवी, मुरारी मोहन सिंह, प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें