Advertisement
बीजीएच में अब बायोमीट्रिक सिस्टम से बनेगी हाजिरी
जारी कर दिया गया है सर्कुलर आने और जाने के समय करनी होगी इंट्री कांफ्रेंस हॉल व मटॉन हॉल में लगेगी मशीन बोकारो : बोकारो जेनरल अस्पताल में अब बायोमीट्रिक सिस्टम से हाजिरी बनेगी. एक अप्रैल से यह सिस्टम लागू होगा. 29 मार्च को सर्कुलर जारी कर दिया गया है. चिकित्सकों को इंट्री व एग्जिट […]
जारी कर दिया गया है सर्कुलर
आने और जाने के समय करनी होगी इंट्री
कांफ्रेंस हॉल व मटॉन हॉल में लगेगी मशीन
बोकारो : बोकारो जेनरल अस्पताल में अब बायोमीट्रिक सिस्टम से हाजिरी बनेगी. एक अप्रैल से यह सिस्टम लागू होगा. 29 मार्च को सर्कुलर जारी कर दिया गया है. चिकित्सकों को इंट्री व एग्जिट के समय बायोमीट्रिक मशीन में इंट्री करना होगा. बायोमीट्रिक सिस्टम बीजीएच के कांफ्रेंस हॉल व मटॉन हॉल में रहेगा.
जेनरल शिफ्ट समेत ए, बी व सी शिफ्ट वाले सभी मेडिकल व हेल्थ सर्विस एक्जीक्युटिव को बायोमीट्रिक से हाजिरी बनानी होगी. जेनरल शिफ्ट के लिए फर्स्ट हाफ का इंट्री टाइम आठ बजे व एग्जिट समय दोपहर 12 बजे होगा. सेकेंड हाफ का इंट्री टाइम 04:30 बजे व एग्जिट टाइम शाम 06:30 बजे होगा. आधा दिन की छुट्टी की स्थिति में सेकेंड हाफ के इंट्री टाइम में भी उपस्थिति बनानी होगी. ऐसा नहीं करने पर पूरे दिन की छुट्टी मानी जायेगी. ड्यूटी में विलंब से आने से परेशानी हो सकती है. महीना में तीन दिन 15 मिनट की देरी होने पर एक दिन अनुपस्थित करार दिया जा सकता है. फर्स्ट हाफ में रिपोर्टिंग टाइम से देर होने पर आधा दिन का वेतन काटा जा सकता है. इससे बचने के लिए अधिकारी को पहले ही ओडी या छुट्टी स्वीकृत करानी होगी. वरीय अधिकारियों को सूचित किये बिना ड्यूटी से समय पूर्व निकलने पर भी कार्रवाई होगी. दूसरे हाफ में समय पूर्व निकलने पर आधा दिन का वेतन व पहले हाफ में समय पूर्व निकलने पर पूरा दिन का वेतन काटा जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement