िगरफ्तार िकये गये सलमान की पत्नी चोरी के जेवरात लेकर फरार
बोकारो/ राजमहल : बोकारो एसबीआइ प्रशासनिक भवन शाखा के 71 लॉकरों को काट कर की गयी करोड़ों की चोरी मामले में बोकारो और राजमहल पुलिस ने राजमहल थाना क्षेत्र के फुलबरिया में छापेमारी कर सलमान शेख को िगरफ्तार िकया गया है. उसे राजमहल न्यायालय में प्रस्तुत कर तीन दिन की न्यायिक हिरासत में बोकारो ले आया गया है. सूत्रों की माने तो सलमान की पत्नी पुलिस की भनक लगते ही चोरी के जेवरात लेकर फरार हो गयी. पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है.
मालूम हो कि सोमवार को इस मामले में करीब एक करोड़ रुपये के जेवरात और 60 हजार रुपये नकद मालदा (प. बंगाल) की इंगलिश बाजार थाना पुलिस ने एक ज्वेलर्स में छापेमारी कर बरामद किया गया था. ज्वेलर्स के एक कर्मचारी को गिरफ्तार भी किया गया था. ज्वेलर्स का मालिक फरार हो गया था. 25 दिसंबर 2017 की रात को बोकारो में चोरी हुई थी. चोरों के हाथ करीब 14 किलो सोना व 40 किलो चांदी के जेवरात और नकदी हाथ लगा था. इस चाेरी में साहेबगंज के हसन चिकना गिराेह का हाथ होने की बात सांमने आयी थी. पुलिस इस गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है.
