8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : बोकारो में झाविमो केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक, प्रदीप यादव ने कहा, जनता के आक्रोश को देंगे आंदोलन का रूप

पंचायत से लेकर राजधानी तक चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा बोकारो : केंद्र व राज्य सरकार की नीतियां जन विरोधी हैं. सभी योजना की परिपाटी कॉरपोरेट हाउस को ध्यान में रख कर तैयार की गयी है. जनधन योजना, फसल बीमा योजना व उज्ज्वला योजना का लक्ष्य जनता को बरगलाना है. होल्डिंग टैक्स व बिजली दर में […]

पंचायत से लेकर राजधानी तक चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा
बोकारो : केंद्र व राज्य सरकार की नीतियां जन विरोधी हैं. सभी योजना की परिपाटी कॉरपोरेट हाउस को ध्यान में रख कर तैयार की गयी है. जनधन योजना, फसल बीमा योजना व उज्ज्वला योजना का लक्ष्य जनता को बरगलाना है. होल्डिंग टैक्स व बिजली दर में इजाफा से जनता में आक्रोश है.
कौशल विकास योजना एनजीओ के रास्ते फायदा कमाने का जरिया है. उक्त बातें झाविमो के केंद्रीय महासचिव प्रदीप यादव ने कही. वे रविवार को झाविमो केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक के बाद प्रेस वार्ता में बोल रहे थे. श्री यादव ने कहा कि जनता के आक्रोश को पार्टी आंदोलन कर रूप देगी. पंचायत से लेकर राजधानी तक चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. प्रदेश लूट का अड्डा बन गया है. झूठी वाहवाही के लिए जनसूचना विभाग का इस्तेमाल किया जा रहा है. झूठे प्रचार के लिए जनसूचना विभाग का बजट बढ़ा कर 300 करोड़ कर दिया गया है. झारखंड मोमेंटम के नाम पर सबसे बड़ा झूठ बोला गया.
एक भी कंपनी झारखंड नहीं आयी. आम जनता का पैसा बर्बाद किया गया है. करोड़ों की लूट हुई है. इसकी स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि रैयत व खातियानधारी ही झारखंडी हैं. डोमिसाइल नीति में सिर्फ खातियानधारी की बात ही होनी चाहिए. जब उनसे पूछा गया कि बाकी लोग क्या झारखंड छोड़ दें, तो उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद इस बारे में सोचेंगे.
सोनिया की डिनर पार्टी के बाद यूपीए में शामिल होने की चर्चा
श्री यादव ने कहा कि यूपीए में शामिल होने का फैसला 13 मार्च को होनेवाली सोनिया गांधी की डिनर पार्टी में चर्चा के बाद लिया जायेगा. भाजपा के विरोध में पार्टी गठबंधन के पक्ष में है. जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या बाबूलाल मरांडी हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे, तो उन्होंने कहा कि गठबंधन के प्रारूप में हर बात की चर्चा होगी. सभी बिंदुओं को ध्यान में रख कर ही चुनाव लड़ा जायेगा.
दोस्त को समर्थन देने की बात पर चुप्पी साध ली
श्री यादव ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को बिना शर्त समर्थन दिया जायेगा. जब उनसे पूछा गया कि आपके मित्र भाजपा महामंत्री दीपक प्रकाश को भी रास भेजने की तैयारी है, आप उन्हें समर्थन देंगे? इस पर उन्होंने हंसते हुए चुप्पी साध ली.
ऐसे होगा झाविमो का कार्यक्रम
श्री यादव ने बताया कि बैठक में तय किया गया कि 17 मार्च को चतरा में कार्यकारिणी की बैठक होगी. आठ अप्रैल को धनबाद व नौ अप्रैल को राजमहल में बैठक होगी. दो से 13 अप्रैल तक समस्याओं को लेकर प्रखंड स्तर पर धरना दिया जायेगा. 14 अप्रैल को प्रदेश के सभी दलित बहुल गांवों में भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी जायेगी.
बाबूलाल ने आगामी योजनाओं पर की चर्चा
दो दिवसीय बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों की राय झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने ली. सभी से आगामी योजनाओं पर चर्चा की गयी. जिला कमेटी को विशेष निर्देश दिया गया. संगठन से लोगों को जोड़ने की बात कही गयी. जनता के बीच लगातार कार्यक्रम करने की रूपरेखा तैयार की गयी. मिशन 2019 की तैयारी में सभी कार्यकर्ताओं को भिड़ जाने की सलाह दी गयी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel