झारखंड : बीजेपी विधायक विरंची नारायण ने कहा – नौकरी हम नहीं दे सकते, अगली बार वोट नहीं देना pic.twitter.com/2RfjLC1LoY
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) February 22, 2018
Advertisement
VIDEO : बीजेपी विधायक विरंची नारायण ने कहा – नौकरी हम नहीं दे सकते, अगली बार वोट नहीं देना
बोकारो : नौकरी हम नहीं दे सकते है. अगली बार हमें वोट मत देना…क्या बोल रहा है… कौन बोल रहा है विधायक जी भाग गये… कुछ इस तरह संवाद करते हुए बोकारो विधायक बिरंची नारायण का एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें विधायक युवाओं का जबाब देते नजर आ रहें है. मामला 17 फरवरी को […]
बोकारो : नौकरी हम नहीं दे सकते है. अगली बार हमें वोट मत देना…क्या बोल रहा है… कौन बोल रहा है विधायक जी भाग गये… कुछ इस तरह संवाद करते हुए बोकारो विधायक बिरंची नारायण का एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें विधायक युवाओं का जबाब देते नजर आ रहें है. मामला 17 फरवरी को चास के चिकिसिया गांव में शिलान्यास करने के बाद का है. शिलान्यास के बाद कुछ स्थानीय युवाओं ने विधायक से सवाल किया झारखंड के 40 प्रतिशत जनता गरीब है. विधायक मंत्री सबका 10 बार वेतन बढ़ा. दारोगा का बहाली निकला कोई विरोध नहीं किया… इस पर विधायक भड़क गये कहा: नौकरी हम नहीं दे सकते है. अगली बार हमें वोट मत देना.
विधायक ने कहा : वायरल वीडियो के बारे में जब विधायक से पूछा गया, तब उन्होंने बताया कि युवक स्थानीय नीति पर हस्ताक्षर की बात पूछ रहे थे. मैंने उन्हें समझाया सरकार स्थानीय नीति पर कार्य कर रही है. मैं उस कमेटी में सदस्य नहीं हूं. बार – बार समझाने के बाद भी युवक समझ नहीं रहे थे. बार – बार नौकरी देने की बात कह रहे थे. किसी को गुमराह करना मेरा लक्ष्य नहीं है. सांसद विधायक नौकरी नहीं दे सकते हैं. इसी क्रम में मैने कहा : नौकरी हम नहीं दे सकते है. अगली बार हमें वोट मत देना…
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement